13 सितंबर को निर्धारित नीट (यू जी) 2020 के परीक्षा केंद्रों में संशोधन/बदलाव

बिंदास बोल @ जयपुर : नेशनल टैस्टींग एजेसी, एन टी ए द्वारा सूचित किया जाता है कि कोविड-19 के सुरक्षा कारणों से 13 सितंबर, 2020 को निर्धारित नीट यू जी 2020 (राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा 2020) के निम्नलिखित परीक्षा केद्रों मे बदलाव व सशोधन किया जा रहा है।  


नीट सिटी कोआर्डिनेटर डाॅ. आशोक गुप्ता ने बताया कि संबंधित आवेदक अपने संशोधित ई- प्रवेश पत्र एन टी ए की वेबसाइट (www.ntaneet.nic.in) से डाउनलोड करे एवं 13 सितबंर, 2020 को निर्धारित नीट यू जी-2020 की परीक्षा के नये परीक्षा केंद्र पर समय पर उपस्थित होंवे। साथ ही सभी उम्मीदवारों को यह भी सलाह दी जाती है कि वे नव आवंटित परीक्षा केंद्रों से पूर्व में ही परिचित हो जाये ताकि उन्हें नव आवंटित परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने में किसी प्रकार की असुविधा ना हो।


Comments