धारा 144 की पालना के लिए स्लोगन तख्तियो व हथियारो के साथ पुलिस ने किया फ्लैग मार्च 

बिंदास बोल @ जयपुर : सायरन की गूँज के बीच हथियारो से लैस व स्लोगन तख्तीयो के साथ पुलिस कर्मी सडको पर शक्ति प्रदर्शन करते नजर आये। मौका था सोमवार को पुलिस कमिशनरेट जयपुर द्वारा कोरोना बचाव जागरूकता अभियान के तहत आयोजित सबसे बडा फ्लेग मार्च का।


अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वितीय राहुल प्रकाश व पुलिस उपायुक्त मुख्यालय डाॅ0 रामेशवर सिंह ने धारा 144 की पालना के लिए फ्लैग मार्च में शामिल पुलिस कर्मियों एवं वाहनों को रिजर्व पुलिस लाईन से हरी झण्ड़ी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वितीय राहुल प्रकाश ने फ्लैग मार्च में शामिल पुलिस कर्मियों को आवश्यक निर्देश देते हुये कहा कि इस फ्लैग मार्च का उद्देश्य जयपुर कमिशनरेट क्षेत्र में धारा 144 व कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकारी दिशा-निर्देश की पालना के लिए आमजन को जागरूक करना है।


राहुल प्रकाश नेे पुलिस कर्मियो को डयूटी के दौरान भी आपस मे दूरी बनाये रखने के लिए निर्देषित किया। उन्होंने आमजन से भी अपील की है कि कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए जाने पर तुरंत अपनी जांच करवायें। इस फ्लैग मार्च में अति. पुलिस उपायुक्त आलोक सिंघल, निर्भया स्क्वाॅड की नोडल अधिकारी व अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुनीता मीना, अन्य सहायक पुलिस आयुक्त, थानाधिकारीगण एवं क्यूआरटी, ईआरटी, एसटीएफ, आरएसी, डीआरएफ, कमांडो, आरमोरर, अग्नि वर्षा, जेब्रा, वज्र वाहन व मोटर साईकिलों सहित लगभग 500 पुलिस के जवान व 100 गाड़ियों में शामिल थी। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस कर्मियों ने हाथों में तख्तियों पर श्लोगन के रूप में धारा 144 की पालना व कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए के लिए  संदेश दिया। यह फ्लैग मार्च रिजर्व पुलिस लाईन से रवाना होकर संजय सर्किल, चौमू हाउस सर्किल, स्टेच्यू सर्किल, पोलो सर्किल, रामबाग, जे.डी.ए. सर्किल, गांधी सर्किल, बजाज नगर तिराहा, ओटीएस चौराहा, मालवीय नगर पुलिया, एसएल कट, जवाहर सर्किल, बी 2 बायपास चौराहा, आश्रम मार्ग, दुर्गापुरा, गोपालपुरा पुलिया, लक्ष्मी मंदिर तिराहा, गांधीनगर मोड़, रामबाग, नारायण सिंह तिराहा, पृथ्वीराज टी र्पाइंट, स्टेच्यू सर्किल, सेंट जेवियर चौराहा, पांच बत्ती, अजमेरी गेट, यादगार, रामनिवास बाग चौराहा, सांगानेरी गेट, जौहरी बाजार, बड़ी चौपड़, रामगंज चोपड़, सूरजपोल, गलतागेट, खोले के हनुमानजी, धोबी घाट, रामगढ़ मोड़, जोरावर सिंह गेट, सुभाष चौक, बड़ी चौपड़, त्रिपोलिया टी पाईंट, न्यू गेट, रामनिवास बाग चौराहा, अल्बर्ट हाॅल के सामने, त्रिमूर्ति सर्किल, नारायण सिंह तिराहा, पृथ्वीराज टी र्पाइंट, स्टेच्यू सर्किल, चौमू हाउस सर्किल, गवर्नमेंट प्रेस चोराहा, शालीमार तिराहा, संजय टर्न, विधायकपुरी थाने के सामने, पिंकसिटी पेट्रोल पम्प, खासाकोठी पुलिया, कलेक्ट्री सर्किल, चिंकारा केंटीन तिराहा, पानीपेच तिराहा, दूधमण्डी चौराहा, पीतल फैक्ट्री चौराहा से संजय सर्किल होता हुआ पुलिस लाईन पहुंचा ।



ये फ्लेग मार्च पुलिस कमिशनरेट जयपुर के उत्तर, दक्षिण, पूर्व व पश्चिम चारों क्षेत्रो में किया गया ।


Comments