जानिए पं हरीश शर्मा के अनुसार 7 सितम्बर 2020 का अभिजीत महूर्त व राशिफल


💥07 सितंबर 2020 सोमवार का राशिफल💥


🔱जय श्री महाकाल🔱


पं हरीश शर्मा ज्योतिष मार्तण्ड के अनुसार श्री श्री प्रमादी नाम संवत्सरे श्री श्री विक्रमी संवत 2077 श्री शक संवत् 1942 अश्विन कृष्ण पक्ष पंचमी सोमवार, ईस्वी 07 सितंबर 2020, श्री सूर्य नारायण दक्षिणायण, वर्षा ऋतु।


💥आज पंचमी का श्राद्ध रहेगा


💥राहुकाल प्रातः 07 बजकर 36 मिनट से 09 बजकर 10 मिनिट तक रहेगा एवं दिशा शूल पूर्व में रहेगा।



🏵अभिजीत महूर्त प्रातः 11 बजकर 54 मिनट से 12 बजकर 45 मिनट तक


💥पंचमी तिथि रात्रि 21 बजकर 41 मिनट तक उपरांत षष्ठी तिथि रहेगी।


पूर्ण रात्रि भरणी नक्षत्र रहेगा।


💥ध्रुव योग मध्याह्न 16 बजकर 34 मिनट तक उपरांत व्याघात योग रहेगा।


💥कौलव करण प्रातः 08 बजकर 25 मिनिट तक उपरांत तैतिल करण रहेगा।


🏵चौघड़िया आज का शुभ समय


🌀अमृत 06 बजकर 02 मिनट से 07 बजकर 36 मिनट तक


🌀शुभ 09 बजकर 10 मिनिट से 10 बजकर 44 मिनिट तक


🌀चर 01 बजकर 52 मिनट से 15 बजकर 26 मिनट तक।


🌀लाभ 15 बजकर 26 मिनट से 17 बजकर 01 मिनट तक


🏵आज प्रातःकालीन गोचर ग्रह की स्थिति अनुसार


प्रातः कालीन कुंडली 06.03 के अनुसार प्रथम भाव में सूर्य, चंद्र मेष राशि मे, बुध सिंह राशि मे, केतु गुरु पंचम स्थान में धनु राशि के, शनि मकर के छठे स्थान पर, मंगल नवम स्थान में मेष राशि के, शुक्र राहु मिथुन राशि के एकादश स्थान में विराजमान है, जिनके स्वामी मंगल गुरु सूर्य है उनके लिए गोचर अच्छा रहेगा। 


🏵आज का चन्द्रबल- मेष, मिथुन, कर्क, तुला, वृश्चिक और कुम्भ के लिए श्रेष्ठ है।


💥चंद्रमा दिन रात मेष राशि पर संचार करेगा।


12 राशियो का राशिफल


🏵मेष- आज के दिन शारीरिक और मानसिक सुख अच्छा रहेगा. अपनी कोशिशों को सही दिशा दें. पेशेवर मोर्चे पर नए प्रयोग करने में उपयुक्त संसाधन की कमी का सामना करना पड़ सकता है.


🏵वृषभ- दिन सेहत के मामले में उतार-चढ़ाव भरा हो सकता है. जो लोग उपयुक्त आवास की खोज में लगे हैं उनकी बात बन सकती है. आज किसी खास शख्स से आज मुलाकात हो सकती है.


🏵मिथुन- परिवार का जीवन में विशेष महत्व होगा. आय की अपेक्षा व्यय अधिक रहेगा. जरूरत से ज्यादा आत्मविश्वास घातक साबित हो सकता है, कुछ ऐसा करने से बचें जिसका बाद में आपको अफसोस होने की संभावना हो.


🏵कर्क- क्रोध में किसी के साथ उग्र चर्चा न हो जाए इसका ध्यान रखें. आमदनी के नए माध्यम नजर आएंगे. किसी के साथ जरूरत से जल्दी दोस्ती करने से बचें, क्योंकि इसके चलते आपको बाद में पछताना पड़ सकता है.


🏵सिंह- आज सफलता प्राप्त होगी. एक ही दिशा में की गई मेहनत से बेहतर परिणाम मिल सकेंगे. आज आपको विविध क्षेत्रों से लाभ होने की संभावना हैं. मुख से निकलने वाले शब्दों को कंट्रोल में रखें.


🏵कन्या- तंग आर्थिक हालात के चलते कोई अहम काम बीच में अटक सकता है. समारोह में शामिल होने में मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है, परिस्थिति आपके वश से बाहर होने की संभावना है.


🏵तुला- कार्य सफलता से आपका उत्साह बढे़गा. मित्र आपके पक्ष में खड़े रहकर आपकी मदद करते नजर आएंगे. आप भावना में बहकर किसी धूर्त व्यक्ति की मांग पूरी करने से बच सकते हैं.


🏵वृश्चिक- मन क्रोधित रहेगा. व्यर्थ धन का व्यय होगा. यदि कोई गुमराह हो रहा है, तो आप उस पर नजर रख सकते हैं. लम्बी यात्रा के लिहाज़ से आपने सेहत में जो सुधार किए हैं, वे काफी फायदेमंद रहेंगे।


🏵धनु- लोगो के हस्तक्षेप के बावजूद आपको जीवनसाथी के द्वारा हर संभव तरीके से सामर्थ मिलेगा. व्यापार अच्छा लाभ देगा. नौकरी में अधिकारी खुश रहेंगे. कृषि ठीक-ठीक रहेगी व लाभ मिलेगा।


🏵मकर- धन लाभ के साथ कोई रुका हुआ कार्य पूर्ण होगा. दिन बहुत खास है. बौद्धिक चर्चा से दूर रहें. पैसों से संबंधित कोई बड़ा फैसला ना लें. परिवार के लोगों के साथ हंसी-मजाक से दिन खुशनुमा बीत सकता है।


🏵कुंभ- कार्य में सफलता मिलेगी. अपने खान-पान का विशेष ध्यान रखें. घर में शांति बनी रहेगी. भावनात्मक तनाव से गुजरना पड़ सकता है. रुके कार्य पूर्ण होंगे. संपत्ति को लेकर विवाद खड़े हो सकते हैं.


🏵मीन- काम करने की कला और चरित्र से लोग प्रभावित होंगे. जिससे आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. नतीजों की चिंता किए बिना मेहनत करेंगे तो कामयाबी अवश्य मिलेगी. निरर्थक आर्थिक खर्च से बचें।


Comments