बिंदास बोल @ ज्योतिष
💥08 सितंबर 2020 मंगलवार का राशिफल💥
🔱जय श्री महाकाल🔱
पँ. हरीश शर्मा "ज्योतिष मार्तण्ड" केे अनुसार श्री श्री प्रमादी नाम संवत्सरे श्री श्री विक्रमी संवत 2077 श्री शक संवत् 1942 अश्विन कृष्ण पक्ष षष्ठी मंगलवार, ईस्वी 08 सितंबर 2020, श्री सूर्य नारायण दक्षिणायण, वर्षा ऋतु।
💥राहुकाल मध्याह्न 15 बजकर 26 मिनट से 17 बजकर 10 मिनिट तक रहेगा एवं दिशा शूल उत्तर में रहेगा।
🏵अभिजीत महूर्त प्रातः 11 बजकर 54 मिनट से 12 बजकर 45 मिनट तक
💥षष्ठी तिथि रात्रि 00 बजकर 05 मिनट तक उपरांत सप्तमी तिथि रहेगी।
💥भरणी नक्षत्र प्रातः 08 बजकर 26 मिनट तक उपरांत कृतिका नक्षत्र रहेगा।
💥व्याघात योग मध्याह्न 17 बजकर 32 मिनट तक उपरांत हर्षण योग रहेगा।
💥गर करण प्रातः 10 बजकर 55 मिनिट तक उपरांत वणिज करण रहेगा।
🏵चौघड़िया आज दिन का शुभ समय
🌀चर 09 बजकर 10 मिनट से 10 बजकर 44 मिनट तक
🌀लाभ 10 बजकर 44 मिनिट से 12 बजकर 18 मिनिट तक
🌀अमृत 12 बजकर 18 मिनट से 13 बजकर 52 मिनट तक।
🌀शुभ 15 बजकर 26 मिनट से 17 बजकर 01 मिनट तक।
🏵आज षष्ठी का श्राद्ध रहेगा
💥आज प्रातःकालीन गोचर ग्रह की स्थिति अनुसार
प्रातः कालीन कुंडली 06.03 के अनुसार प्रथम भाव में सूर्य, चंद्र मेष राशि मे, बुध सिंह राशि मे, केतु गुरु पंचम स्थान में धनु राशि के, शनि मकर के छठे स्थान पर, मंगल नवम स्थान में मेष राशि के, शुक्र राहु मिथुन राशि के एकादश स्थान में विराजमान है, जिनके स्वामी मंगल गुरु सूर्य है उनके लिए गोचर अच्छा रहेगा।
🏵आज का चन्द्रबल- मेष, मिथुन, कर्क, तुला, वृश्चिक और कुम्भ के लिए श्रेष्ठ है।
💥चंद्रमा मेष राशि पर मध्याह्न 15 बजकर 10 मिनट तक उपरांत वृषभ राशि पर संचार करेगा।
🏵मेष- कार्यक्षेत्र में अपनी भावना पर नियंत्रण रखें। घर की साज-सज्जा के बारे में सोच सकते हैं। किसी नए काम की शरुआत हो सकती है। समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा। विवाह के योग बन रहे हैं।
🏵वृषभ- स्वतंत्र क्षेत्र से जुड़े लोगों को लाभ होगा। कार्यक्षेत्र पर लोगों से मेलजोल बढ़ाना फायदेमंद रहेगा। सड़क पर यात्रा करते समय सतर्क रहें। कोई आपकी तरफ आकर्षित हो सकता है।
🏵मिथुन- कार्यक्षेत्र पर किसी खुशखबरी से हौसला बढ़ेगा। परिवार के साथ समय बिताकर अच्छा महसूस करेंगे। कहीं तीर्थयात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है। जीवनसाथी के साथ मनमुटाव हो सकता है।
🏵कर्क- दुसरो की दखलअदांजी से परेशान हो सकते हैं। किसी चीज को पाने में समस्या हो सकती है। खुशनुमा लोगों से मिलकर अच्छा महसूस करेंगे। किसी की तरफ आकर्षित हो सकते हैं।
🏵सिंह- आपको आज सहानुभूति वाले नज़रिए से देखी जाएगी। माता-पिता किसी बात पर नाराज़ हो सकते हैं। वज़न कम करने के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें। प्रेम संबंधों के लिए दिन अच्छा है।
🏵कन्या- व्यापार में लाभ के योग बन रहे हैं। परिवार में खुशहाली का माहौल रहेगा। प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलेगी। रिलेशनशिप में किसी भी तरह के मतभेद से दूर रहें।
🏵तुला- करियर में कुछ समस्या हो सकती है। परिवार का कोई झगड़ा आसानी से सुलझ जाएगा। किसी नई वस्तु की खरीददारी कर सकते हैं। किसी से मिलकर दंग रह जाएंगे। प्रेम के लिए दिन अच्छा है।
🏵वृश्चिक- लोग आपके विचार को समर्थन करेंगे। जायजाद को लेकर किसी करीबी से झगड़ा हो सकता है। किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है जो आगे चलकर आपकी मदद करेगा।
🏵धनु- किसी काम में गलती कर सकते हैं। परिवार के साथ समय बिताकर अच्छा महसूस करेंगे। पढ़ाई को लेकर मेहनत करने की ज़रुरत है। जीवनसाथी में कुछ बदलाव महसूस करेंगे।
🏵मकर- परिवार के सदस्यों पर खर्च कर सकते हैं। किसी जमीन में किया गया निवेश फायदेमंद साबित होगा। अपने साथी के साथ दिन बिताकर अच्छा महसूस करेंगे।
🏵कुंभ- कार्यक्षेत्र पर अपने वरिष्ठों का विरोध करने से बचें। घर पर तनाव का माहौल रहेगा। आज के दिन किसी भी यात्रा पर जाने से बचें। दूसरों को प्रभावित करने में कामियाब होंगे।
🏵मीन- कार्यक्षेत्र पर चीज़ों को जल्दी पूरा करने की कोशिश करें। परिवार के साथ समय बिताकर अच्छा महसूस करेंगे। किसी घर की खरीददारी कर सकते हैं।
Comments