कार्डियक सर्जन डाॅ. सैफी आरसीवाला द्वारा निःशुल्क परामर्श शिविर 19 सितम्बर को

बिंदास बोल @ जयपुर अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति एवं महिला जन जागृति मण्डल आगरा रोड व नारायणा मल्टीस्पेशियलिटी हाॅस्पिटल जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार 19 सितम्बर 2020 को टेक केयर डायनोस्टिक्स गणगौरी हाॅस्पिटल के पास, गणगौरी बाजार जयपुर में कार्डियक सर्जरी सीनियर कंसलटेंट डाॅ. सैफी आरसीवाला वाॅल्व रिपेयर रिप्लेसमेंट सर्जरी, हाई रिस्क कार्डियक सर्जरी, बाईपास सर्जरी, बच्चों की ह्दय सर्जरी, महाधमनी की सर्जरी के व सामान्य बीमारी के बारे में प्रात 11.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक निःशुल्क परामर्श सेवायें उपलब्ध कराई जायेगी। अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति की महिला प्रकोष्ठ की पूर्व राष्ट्रीय संयोजिका एवं महिला जन जागृति मण्डल की अध्यक्ष हेमलता नाटाणी ने बताया कि निःशुल्क परामर्श सेवाओं में कोविड-19 के नियमों की पालना करते हुये परामर्श लेने वाले मरीजो को पूर्व पंजीकरण उक्त नम्बरों पर 8696002673, 9694096100 कराना अनिवार्य होगा ताकि वैश्विक महामारी को ध्यान में रखकर सोशल डिस्टेंन्स रखते हुये व मास्क लगाते हुये निःशुल्क परामर्श दिया जायेगा साथ ही पूर्व पंजीकरण कराने वाले को ब्लड प्रेशर एवं शुगर की जांच भी निःशुल्क की जावेगी साथ ही निःशुल्क मास्क वितरण किये जायेंगे।


Comments