मनचाही नौकरी पाने के उपाय..रोज करे इन मंत्रो का जाप

बिंदास बोल @ ज्योतिष


हर इंसान अच्छी नौकरी पाने का सपना देखता है और अच्छी नौकरी हासिल करने के लिए खूब पढ़ाई भी करता है। लेकिन ऐसे कई लोग होते हैं जो कि लाख कोशिश, मेहनत और उच्च शिक्षा के बाद भी अच्छी नौकरी हासिल करने में असफल हो जाते हैं। जानिए पं हरीश शर्मा ज्योतिष मार्तण्ड से मनचाही नौकरी पाने के उपाय और सरकारी नौकरी पाने का मंत्र । 


🏵मनपसंद नौकरी पाने के उपाय


💥शनि की पूजा करें


नौकरी पाने के लिए हर शनिवार के दिन शनि देव की पूजा करें और इनके सामने तेल का दीपक जलाएं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनिदेव की पूजा करने से और इस मंत्र का जाप “ॐ शं शनैश्चराय नम।” 108 बार करने से बंद किस्मत खुल जाती है और नौकरी मिल जाती है।


💥हनुमान जी की पूजा करे


जिन लोगों का मंगल ग्रह भारी होता है उन लोगों को नौकरी आसानी से नहीं मिलती है। अगर आपका भी मंगल भारी है तो इस उपाय को करें। इस उपाय के तहत मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करें और पूजा करते समय उन्हें एक लाल गुलाब का फूल चढ़ा दें। ये उपाय करने से आपकी सरकारी नौकरी जल्द ही लग जाएगी और नौकरी पाने में जो रुकावटे मंगल ग्रह के भारी होने के कारण आ रही हैं वो दूर हो जाएगी।


💥इंटरव्यू वाले दिन करें ये उपाय


जिस दिन आपकी नौकरी का इंटरव्यू हो उस दिन सूर्योदय से पहले उठकर स्नान कर लें और नहाने वाले पानी में हल्दी भी मिला लें। नहाने के बाद एक कटोरी में दही और शकर मिला दें और इस कटोरी को मंदिर में रख दें। भगवान की पूजा करने के बाद कटोरी में रखा दही और शकर खा लें। ये उपाय करने से इंटरव्यू को आप पास कर लेंगे और आपको नौकरी मिल जाएगी।


💥पक्षियों को खिलाएं अनाज


नौकरी पाने के उपाय के तहत रोज सुबह पक्षियों को सात प्रकार का अनाज खिलाएं। सात तरह का अनाज आप अच्छे से मिला दें और सीधे हाथ से इस अनाज को पक्षियों को खिला दें। ये उपाय तब तक करें जब तक आपको नौकरी ना मिल जाए। 


💥शिवलिंग की करें पूजा


हर सोमवार के दिन शिव भगवान की पूजा करें और शिवलिंग पर जल चढ़ें और अक्षत अर्पित करें। शास्त्रों के अनुसार शिवलिंग पर जल और चावल चढ़ाने से हर मनोकामना पूरी हो जाती है।


💥गाय को रोटी खिलाएं


रोज सुबह पहली रोटी गाय के लिए बनाएं और इस रोटी पर घी और चीनी लगाकर इसे किसी गाय को खाने के लिए दे दें। ये नौकरी पाने के उपाय को जरूर करें। ये उपाय करने से दो महीनों के अंदर ही नौकरी लग जाएगी।


💥लौंग को रखें साथ


जिस दिन भी नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जाएं उस दिन अपने पास दो लौंग रख लें। ऐसा करने से इंटरव्यू में आपको कामयाबी मिल जाएगी और आपकी जॉब  लग जाएगी


🏵सरकारी नौकरी पाने के उपाय व मंत्र


पं हरीश शर्मा ज्योतिष मार्तण्ड ने बताया की मंत्र बेहद ही असरदार होते हैं और इन मंत्रों का जाप करने से सरकारी नौकरी तुरंत लग जाती है। सरकारी नौकरी पाने के विशेष मंत्र 


💥पहला मंत्र


ॐ श्री हनुमते नम: मंत्र का 108 बार जाप करें


💥दूसरा मंत्र


आदिदेव नमस्तुभ्यं सप्तसप्ते दिवाकर त्वं रवे तारय स्वास्मानस्मात्संसार सागरात।


💥तीसरा मंत्र


ॐ नम: भगवती पद्मावती ऋद्धि-सिद्धि दायिनी’


💥चौथा मंत्र


ॐ शं शनैश्चराय नम। इस मंत्र का जाप 108 बार करें। ये मंत्र रोज पढ़ने से नौकरी मिलने का योग बन जाता है और मनचाही नौकरी मिल जाती है।


💥पांचवा मंत्र


रोज सुबह उठकर सबसे पहले इस मंत्र का जाप करें दर्शनम् कराग्रे वसते लक्ष्मी करमध्ये सरस्वती। करमूले तू गोविन्द: प्रभाते करदर्शनम्।। ये मंत्र पढ़ने से मन चाही चीज मिल जाती है।


💥छठा मंत्र


ॐ भूर्भुव: स्वः। तत्सवितुर् वरेण्यं ।।भर्गो देवस्य धीमहि। धियो योनः प्रचोदयात् क्लीं क्लीं क्लीं क्लीं ।। मंत्र को रोज तीन बार या पांच बार पढ़ें। ये  सरकारी नौकरी पाने का मंत्र है और इसे पढ़ने से नौकरी तुरंत लग जाती है


💥भगवान शिव जी से जुड़े मंत्र


सरकारी नौकरी पाने के लिए भगवान शिव की पूजा करें और उनके जुड़े मंत्र का जाप करें। शिव भगवान के इन मंत्रों का जाप करने से वो जल्दी ही प्रसन्न हो जाते हैं। इन मंत्रों का जाप रोज करें और ये मंत्र कम से कम 21 बार पढ़ें। इन मंत्रों को शिवलिंग के पास बैठकर पढ़ने से जल्द ही फल की प्राप्ति होती है।


श्री शिवाय नम:


श्री शंकराय नम:


श्री महेशवराय नम:


श्री सांबसदाशिवाय नम:


श्री रुद्राय नम:


ॐ पार्वतीपतये नमः


ॐ नमो नीलकण्ठाय


Comments