प्रथम ई-सुनवाई व ई-समाधान रहा सफल..कोरोना काल में उपयोगी रहेगा यह नवाचार

💥कोरोना काल में हर सप्ताह महानिरीक्षक पुलिस वीडियो काॅलिंग के जरिये करेंगे ई-सुनवाई एवं समाधान।


💥दिव्यांग ने भिवाडी में अपने घर बैठे सुनाई आई.जी.पी. जयपुर रेंज को अपनी समस्या।


💥कोरोनो संक्रमित रहे, वृद्धजन, कन्टेनमेंट जोन निवासियों से की ई-सुनवाई।


बिंदास बोल @ जयपुर : महानिरीक्षक पुलिस, जयपुर रेज, जयपुर एस. सेंगाथिर ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना काल में अभिनव पहल के तहत जयपुर रेंज, जयपुर के द्वारा आमजन की सुगमता एवं सुरक्षा हेतु ’’ई-सुनवाई एवं ई-समाधान’’ के तहत आज 05 सितम्बर को प्रथम ई-सुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान ई-सुनवाई के योग्य चयनित कुल 13 परिवादियों ने पुलिस एवं अपराध से संबंधित अपनी समस्याऐं बताई, जिन पर विधिक कार्यवाही करवाई जाकर शीघ्र ही समाधान किया जायेगा। एस.सेंगाथिर ने आगे जानकारी देते हुये बताया कि जयपुर रेंज क्षेत्र के निवासी जो वर्तमान में सेना व अर्द्धसैनिक बलों में नीमच, नई दिल्ली एवं श्र-ज्ञ में तैनात है उन्होने प्रथम ई-सुनवाई में विडियों काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से पुलिस व अपराध से संबंधित अपनी शिकायतें बताई। वही जयपुर रेंज के जिलों में निवासरत दिव्यांग व्यक्ति, कन्टेनमेंट जोन में निवासरत वृद्धजन एवं साधनों के अभाव में रेंज आई.जी.पी. कार्यालय में पहुंचने में असमर्थ नागरिक भी प्रथम ई-सुनवाई में सम्मिलित रहे। सेंगाथिर ने बताया कि प्रथम ई-सुनवाई का आयोजन सफल रहा। यह नवाचार कोरोना काल में सोशल डिस्टेसिंग व भविष्य के लिए पुलिस तक आमजन की आसान पहुंच के लिये बहुत ही उपयोगी होता नजर आ रहा है। यह सुविधा जिला अलवर, भिवाड़ी, दौसा, सीकर, जयपुर ग्रामीण व झुन्झुनूं के ऐसे व्यक्ति कोरोना संक्रमित है या कन्टेनमेंट जोन में निवासरत है अथवा प्रदेष या विदेश में रहते है, जो आईजीपी रेंज कार्यालय में उपस्थिति होने में समक्ष नहीं है, की पुलिस से संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु निरन्तर जारी रखी जावेगी। इस व्यवस्था का लाभ लेने के लिए संबंधित व्यक्ति को व्हाट्स-एप नंबर 9530427722 पर अपने नाम, पता व उम्र तथा संक्षिप्त समस्या सहित रजिस्ट्रेशन करवाना होगा, इसके पश्चात उन्हे ई-सुनवाई से जुड़ने, तिथि तथा समय इत्यादि से संबंधित जानकारी उनके व्हाट्स-एप नंबर पर साझा की जावेगी। इसके पश्चात उक्त व्यक्ति निर्धारित समय एवं निर्देशित लिंक के माध्यम से आई.जी.पी. जयपुर रेंज से वीडियो काॅन्फ्रेन्स कर सकेगें।


Comments