(फ्लेग मार्च का रूट मैप)
बिदास बोल @ जयपुर : बढते कोरोना कहर के चलते कोरोना बचाव के लिये आम जन को जागरुक करने के लिये पुलिस कमिशनरेट जयपुर की ओर पुलिस कमिश्नर आनन्द श्रीवास्तव के निर्देशन में जयपुर पुलिस का सबसे बड़ा हथियार मय फ्लेग मार्च आज सोमवार को किया जाएगा। यह फ्लैग मार्च आज शाम 3 बजे से रिजर्व पुलिस लाईन से शुरू होकर 7.30 बजे तक पूरे जयपुर शहर मे कमिशनरेट के उत्तर , दक्षिण , पुर्व व पश्चिम चारों क्षेत्रो में किया जाएगा। इस फ्लैग मार्च में लगभग 500 पुलिस के जवान एवं 100 गाड़ियों में फ्लैग मार्च करेंगे। ये फ्लेग मार्च रिजर्व पुलिस लाईन से रवाना होता हुआ संजय सर्किल, चौमू हौउस सर्किल , स्तेच्यू सर्किल, पोलो सर्किल, रामबाग चौराहा, जेडीए चौराहा, गाँधी सर्किल, बजाज नगर तिराहा से होता हुआ ओटीएस चौराहा, जवाहर सर्किल, बी टू बाईपास चौराहा, दुर्गपुरा, गोपालपुरा पुलिया, लक्ष्मी मंदिर तिराहा से होता हुआ गाँधी नगर मोड, रामबाग चौराहा, नारायण सिह तिराहा, स्तेच्यु सर्किल, पांच बत्ती चौराहा से होता हुआ अजमेरी गेट, यादगार तिराहा, साँगानेरी गेट, बडी चौपड़, रामगंज चौपड़, गलता गेट चौराहा , खोले के हनुमान जी, धोबिघाट से होता हुआ रामगढ़ मोड, जोरावर सिंह गेट, सुभाष चौक, बडी चौपड़, त्रिपोलिया गेट, न्यू गेट चौराहा, अल्बर्ट हाल के सामने से, त्रिमूर्ति चौराहा, नारायण सिंह सर्किल, स्तेच्यू सर्किल, गॉरमेंट प्रेस चौराहा, शालीमार तिराहा, पिंकसिटी पैट्रोल पम्प से होता हुआ खासा कोठी, कलेट्रेट सर्किल, पनिपेच तिराहा, दुध मण्डी चौराहा, पीतल फैक्ट्री चौराहा, संजय सर्किल से पुलिस लाइन अयुक्तालय पहुचेगा।
Comments