यूडी टैक्स वसूली के लिये निगम की कार्यवाही, मौके पर ही जमा करवाया बकाया टैक्स

बिंदास @ जयपुर : विद्याधर नगर जोन उपायुक्त देवेन्द्र जैन के निर्देशन में बुधवार को झोटवाड़ा रोड़ स्थित सिटी माॅल की 7 दुकानों पर नगरीय विकास कर बकाया होने पर सीज की कार्यवाही की गई। सभी सम्पत्ति स्वामियों द्वारा मौके पर ही 1 लाख 83 हजार रूपये की बकाया राषि जमा करवा दी गई। उपायुक्त जैन ने बताया कि विद्याधर नगर जोन में बुधवार को कुल 7 लाख 86 हजार रूपये का यूडी टैक्स वसूल किया गया।


Comments