💥उदयपुर जेल में बन्द मुल्जिम मुकिम उर्फ काला व कुरूक्षेत्र हरियाणा जेल में बन्द मुल्जिम सादर खान के गुर्गो द्वारा हथियारो से लेस होकर ज्वैलरी शोरूम बेनाड रोड मुरलीपुरा लूट गिरोह का खुलासा
💥 04 मुल्जिम गिरफ्तार, मुल्जिमान के कब्जे से लूट का माल बरामद।
बिंदास बोल @ जयपुर (23 अक्तूबर) : प्रदीप मोहन शर्मा पुलिस उपायुक्त जयपुर पष्चिम ने बताया कि 17 अक्तूबर को समय 02.21 पीएम पर जरिये वायरलैस पीसीआर इतला मिली कि बैनाड रोड नाडी का फाटक से आगे श्री बालाजी ज्वैलर्स शोरूम से सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी हथियारो से लैस बदमाशो ने एक बैंग मे भर कर परिवादी की स्कार्पियो गाडी नम्बर RJ14 UB 1368 एवं एक स्कूटी से दादी का फाटक की तरफ भाग गये है। इत्यादी सुचना व घटना के संबंध में परिवादी दिनेश कुमार सैनी द्वारा पेश तहरीरी रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 31 अक्तूबर धारा 392 भादस में दर्ज किया गया। उच्चाधिकारीयो के आदेश एवं निर्देशानुसार बजंरग सिंह अति. पुलिस उपायुक्त जयपुर पष्चिम के सुपरविजन व हरिशंकर शर्मा सहायक पुलिस आयुक्त, वृत झोटवाडा के निर्देशन में रामावतार सिंह ताखर पु.नि. थानाधिकारी, पुलिस थाना मुरलीपुरा जयपुर पष्चिम, डीएसटी टीम प्रभारी देवेन्द्र पुनि के नेत्तृव में संदीप कुमार उनि, जलेसिंह सउनि, लक्ष्मण सिंह हैड कानि, देवीलाल हैड कानि, गोविन्दराम कानि, तेजाराम कानि, प्रकाश चन्द, मुकेश कुमार कानि, राकेश कुमार, बाबूलाल कानि, राजमहेन्द्र सिंह कानि, पुलिस उपायुक्त जयपुर पष्चिम कार्यालय से तकनीकि सहायक मुकेश कुमार हैड कानि, लक्ष्मीकान्त हैड कानि, दिनेश कुमार कानि, एसीपी कार्यालय से अमन कुमार कानि, पुलिस थाना करधनी जयपुर से अमित कुमार हैड कानि, अजेन्द्र सिंह कानि, पुलिस थाना झोटवाडा से बलराम हैड कानि, मालीराम कानि, तथा डीएसटी टीम से प्रकाश चन्द हैड कानि, होशियार सिंह, सुनिल कुमार हैड कानि, एवं सीएसटी टीम के सदस्यो की टीम घटित की गई। घटित टीम के सदस्यो द्वारा घटना स्थल का बारीकी से नजरी निरीक्षण किया गया। घटना के आसपास के सीसीटीवी फुटेज से मुल्जिमान का वारदात करने से पूर्व तथा वारदात के बाद का रूट चार्ट तैयार कर सीसीटीवी फुटेजो का अवलोकन किया गया। तो आरोपीगणो द्वारा वारदात में प्रयोग में ली गई स्कूटी एवं घटना स्थल से परिवादी की स्कौर्पियो को इलाका थाना विष्वकर्मा क्षेत्र में खडी कर अन्य किसी वाहन से फरार होना पाया गया। परिवादी का एक मोबाईल व लूट में प्रयुक्त स्कूटी वाहन नम्बर RJ14 JP2658 एवं स्कार्पियो गाडी नम्बर RJ 14 UB1368 को बतोर वहज सबूत जप्त किया गया। उक्त दोनो वाहनो एवं परिवादी के मोबाईल को बरामद कर स्कूटी नम्बर RJ 14 JP 2658 के संबंध जांच पडताल की गई तो उक्त वाहन स्कूटी विनोद कुमावत द्वारा अपनी महिला मित्र से मांक कर आरोपीगणो को उपलब्ध करवायी थी। जिस पर आरोपी विनोद प्रजापत पुत्र बनवारी लाल जाति प्रजापत उम्र 25 साल निवासी गांव संण्डोली पोस्ट तलछेरा तह नन्दबई थाना नन्दबई भरतपुर हाल प्लाट न. 70 गणेश विहार ऋद्वि सिद्वि गोपालपुरा बाईपास थाना मानसरोवर जयपुर को गिर. किया। मुल्जिम विनोद प्रजापत द्वारा दोराने अनुसंधान बताया गया कि आरोपी दिलीप उर्फ माही उर्फ किट्टू के कहने पर मेंने स्कूटी उनको उपलब्ध करवायी थी। जिस पर घटित टीम द्वारा सफलता हासिल करते हुये आरोपीगणो को गुडगांव हरियाणा से दिलीप कुमार षर्मा उर्फ माही उर्फ किटटू पुत्र स्व. जगदीश प्रसाद स्वामी उम्र 28 साल निवासी गांव लोडसर ब्रहाम्णो का बास तह सुजानगढ थाना सुजानगढ जिला चूरू हाल प्लाट न. 132 काशी नगर बैनाड रोड रेल्वे स्टेशन के पास पुलिस थाना करधनी जयपुर, सुमित कुमार उर्फ संदीप यदुवंशी पुत्र नरेश यादव जाति अहिर उम्र 23 साल निवासी गां भाण्डोर पोस्ट पुनिसिका पुलिस थाना रामपुर जिला रेवाडी हरियाणा, दीपक उर्फ मोनू पुत्र स्व महेश यादव उम्र 28 साल जाति यादव निवासी खेडी सुल्तान ढाणी अहिरान पुलिस थाना मांचरोली झज्जर हरियाणा, को गिर. किया गया। गिर. शुदा आरोपीगणो के कब्जे से लूट का माल लगभग 12 किलोग्राम चांदी के जेवरात तथा लगभग 200 ग्राम सोना बरामद किया गया। मुल्जिमानो से गहनता से पूछताछ की जा रही है जिनसे और भी अन्य वारदातो का खुलासा होने की सम्भावना है पुछताछ व अनुसंधान जारी है। प्रकरण हाजा की वारदात में षरीक अन्य आरोपी रमन व पंकज फरार है जिनकी तलाश जारी है।
💥गैंग का विवरणः- उक्त लूट की वारदात को अजांम देने में उदयपुर जैल में बन्द मुल्जिम मुकिम उर्फ काला पुत्र जसमीन जाति मुसलमान उम्र 28 साल निवासी जहानपुर थाना केरेना जिला षामली यूपी के गुर्गा रमन, पकंज को दिलीप उर्फ माही उर्फ किटटू के पास भेजा था। यूपी सहारनपूर का हार्डकोर अपराधी सादर खान पुत्र आरिफ खान जाति मुसलमान उम्र 28 साल निवासी षेख जडगांव मोहल्ला, तितरो जिला साहरणपुर यूपी द्वारा जेल से माॅनिटरिग कर दिलीप उर्फ माही उर्फ किटटू एव रमन, पकंज को हथियार उपलब्ध करवाये गये। उसके पष्चात दिलीप उर्फ माही उर्फ किटटू एवं इसके साथी रमन, पकंज, ने मिलकर पूर्व में रेकी जाकर उक्त वारदात को अंजाम दिया। उक्त वारदात के पशचात आरोपीगणो द्वारा लूट का माल लेकर अपने साथी सुमित उर्फ संदीप यदूवंशी एवं दीपक कुमार शर्मा उर्फ मोनू के पास जाकर शरण लेकर लूट के माल को बेचने की योजना बना रहे थे उक्त वारदात के पश्चात सुमित उर्फ संदीप यदूवंशी द्वारा अपने गांव के पडोसी को जान से मारने की नियत से फायरिंग की जिस पर पुलिस
थाना रामपुर जिला रेवाडी हरियाणा में वाछित है।
💥आपराधिक रिकार्डः-
👉 मुल्जिम दिलिप उर्फ माही उर्फ किट्टू के विरूद्व पुलिस थाना करधनी में बलात्कार के प्रकरण में चालानशुदा है।
👉 संदीप कुमार उर्फ सुमित यदुवंषी के विरूद्व पुलिस थाना बगरू में अपहरण में चालानशुदा तथा पुलिस थाना रामपुर रेवाडी में हत्या के प्रयास के प्रकरण में वाछित है।
👉 आरोपी मुकिम उर्फ काला डकेती, लूट, हत्या, मारपीट, गेगेस्टर एक्ट आदि के हरियाणा, उत्तप्रदेश, मध्यप्रदेश,राजस्थान में करीब 3 दर्जन प्रकरण दर्ज है।
👉 आरोपी सादर खान के डकेती, लूट, हत्या, मारपीट, गेगेस्टर एक्ट आदि के हरियाणा, उत्तप्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान में लगभग 5 दर्जन से अधिक प्रकरण दर्ज है।
Comments