बिंदास बोल @ जयपुर : गुलाबी नगरी के जाने माने सितार वादक पंडित हरिहर शरण भट्ट ने राग पूरिया धनश्री की सुरीली सितार वादन से श्रोताओं का मंत्रमुग्ध किया, मौका था जयपुर संगीत संकल्प संस्था की ओर से आयोजित संगीत महफिल का। इस अवसर पर पंडित हरिहर शरण भट्ट ने लंबित विलंबित ताल रूपक और तीन ताल में राग की मनमोहक प्रस्तुति देकर समां बाँधा। पं भट्ट के साथ तबले पर तबला वादक महेंद्र शंकर डांगी ने संगत की l पं भट्ट ने राग पहाड़ी में एक धुन की प्रस्तुति दी और अंत में राग भैरवी से सितार वादन से कार्यक्रम का समापन किया l
Comments