बिंदास बोल @ ज्योतिष
18 अक्टूबर 2020 रविवार का पंचांग व राशिफल
🔱जय श्री महाकाल🔱
पँ. हरीश शर्मा "ज्योतिष मार्तण्ड" के अनुसार श्री श्री प्रमादी नाम संवत्सरे श्री श्री विक्रमी संवत 2077 श्री शक संवत् 1942 अश्विन (अधिक मास) शुक्ल द्वितिया रविवार, ईस्वी 18 अक्टूबर 2020, श्री सूर्य नारायण दक्षिणायण, शरद ऋतु।
🌀राहुकाल मध्याह्म 16 बजकर 22 मिनट से 17 बजकर 47 मिनिट तक रहेगा एवं दिशा शूल पश्चिम में रहेगा।
🏵अभिजीत महूर्त प्रातः 11 बजकर 43 मिनट से 12 बजकर 29 मिनट तक।
💥द्वितिया तिथि सायं 17 बजकर 30 मिनट तक उपरांत तृतीया रहेगी।
💥स्वाति नक्षत्र प्रातः 08 बजकर 52 मिनट तक उपरांत विशाखा नक्षत्र रहेगा।
💥प्रीति योग सायं 17 बजकर 12 मिनट तक उपरांत आयुष्मान योग रहेगा।
💥बालव करण प्रातः 07 बजकर 18 मिनिट तक उपरांत कौलव करण रहेगा।
🏵चौघड़िया आज का शुभ समय
चर 07 बजकर 49 मिनट से 09 बजकर 14 मिनट तक
🌀लाभ 09 बजकर 14 मिनिट से 10 बजकर 40 मिनिट तक
🌀अमृत 10 बजकर 40 मिनट से 12 बजकर 05 मिनट तक।
🌀शुभ 13 बजकर 31 मिनट से 14 बजकर 56 मिनट तक।
🏵आज का चन्द्रबल- मेष, वृषभ, सिंह, तुला, धनु और मकर के लिए श्रेष्ठ रहेगा।
💥चंद्रमा तुला राशि पर रात्रि 00 बजकर 47 मिनट तक उपरांत वृश्चिक राशि पर संचार करेगा।
🏵मेष- अपने परिजनों का पूरा सहयोग मिलेगा। अगर आप खुद को किसी मुसीबत में पाएं तो बेहिचक अपनों से सहयोग मांग लें। मदद मांगने में कोई हिचक ना करें। आज के दिन आपको अपनों से बहुत प्यार मिलेगा।
🏵वृषभ- अपने निर्णय दूसरों के निर्णय से ज्यादा मायने रखेंगे। पूरे विश्वास से आगे बढ़ें आपका यही विश्वास आपको लक्ष्य प्राप्ति में सहायता करेंगा। आज आपका भाग्य भी आपका साथ देगा। अपने ऊपर विश्वास रखें।
🏵मिथुन- आज आपका मन करेगा कि आप कहीं बाहर घूमने जाएं। आप सोच में पड़ जाएंगे कि जाएं तो कहां जाएं क्योंकि आपका मन कई जगहों पर अटका पड़ा है। अगर कोई समझौता भी करना पड़े तो कर लें।
🏵कर्क- आज किसी किसी सामाजिक समारोह में जाने के संकेत हैं। आप कहीं बाहर घूमने भी जा सकते हैं या फिर अपने दोस्त के घर हुए समारोह में भाग ले सकते हैं। मन प्रसन्न रहेगा।
🏵सिंह- आज आपको जीत ही मिलेगी। जीवन के प्रति सकारात्मक सोच रखना इस समय आपके लिए बहुत जरूरी है। आज आप अवशय ही अपनी दृढ़ इच्छा व बुद्धिमत्ता से सभी परेशानियों पर विजय पा लेंगे।
🏵कन्या- आज आपको अपने किसी करीबी मित्र से कोई तोहफा मिल सकता है। ये कोई ऐसी वस्तु भी हो सकती है जिसे कि आप बहुत समय से खरीदना चाहते थे। आपकी दोस्ती और मजबूत होगी।
🏵तुला- आपके परिवार के सदस्यों के बीच कोई तनाव चल रहा है, रिश्तों के बीच कड़वाहट पैदा ना होने दें। आज आप पूरा प्रयास करें कि सब परिजन एक दूसरे के साथ प्यार से रहें और एक दूसरे पर भरोसा करें।
🏵वृश्चिक- अपना काम ठीक से पूरा करें। काम को भी समय पर पूरा करने की कोशिश करें। घर और बाहर के काम में संतुलन ही आज आपका मूल मंत्र है। जीवन साथी का ध्यान रखें।
🏵धनु- आज आपको मित्रो की मदद मिलेगी। आज आप किसी मुसीबत का हल करने में पूरी तरह से सफल रहेंगे। मुसीबत से बाहर निकलने के लिए आपको अपनों की मदद लेनी चाहिए।
🏵मकर- दूसरों के विचारों से प्रभावित ना हों। अच्छा होगा कि आप अपने ही विचारों को सुने। किसी भी व्यक्ति को अपने ऊपर उसके विचार थोपने ना दें। मन की आवाज ही आपकी सच्ची साथी होगी।
🏵कुंभ- पारिवारिक समारोह की संभावना है पारिवारिक समारोह आपके व आपके परिजनों के लिए खूब सारी खुशियां ले कर आएगा। आज का दिन अपनों के साथ मजे करने का है। इस समय का भरपूर आनंद ले।
🏵मीन- मित्रो से मिल कर आपका तनाव बिल्कुल खत्म हो जाएगा। उनके साथ मिल कर आप अपनी पुरानी यादें ताजा करेंगे जिससे आपके बहुत खुशी होगी।
Comments