💥कोरोना के खिलाफ जंग मे पुलिस अधिकारियो के साथ धर्म गुरु भी उतरे सडको पर
बिंदास बोल @ जयपुर : पुलिस आयुक्त आनन्द श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रथम अजयपाल लाम्बा, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वितीय राहुल प्रकाश एवं पुलिस उपायुक्त उत्तर डॉ राजीव पचार, धर्म गुरु गलता पीठाधीश्वर अवधेश जी महाराज, गोविंददेवजी महंत मानस गोस्वामी, मोतीडूंगरी गणेश जी मंदिर के महंत कैलाश जी, काले हनुमान मंदिर के योगेश जी, खोले के हनुमान जी के बी एम शर्मा, शुक सम्प्रदाय पीठाधीश्वर श्री अलबेली माधव शरण के प्रवक्ता प्रवीण बड़े भैया, जामा मस्जिद के मुफ्ती अमजद साहब एवं सह सचिव ताहिर आज़ाद ,मौलाना जियाउद्दीन दरगाह से बादशाह मियां, जिला शान्ति समिति के सैय्यद अनवर शाह एवं चिमन भाई, जैन समाज से पदम सिंह चौधरी, गुरुद्वारा रामगंज से जानकी दास जी ताड़केश्वर मंदिर के अरुण व्यास तथा हाजी रफ़त शाह ने मास्क पुलिस महाभियान के तीसरे दिन बड़ी चौपड़ से रामगंज चौपड़ एवं आस पास के क्षेत्रों में पैदल चलकर लोगों को मास्क पहनाये। इस अभियान के तहत जयपुर पुलिस ने प्रत्येक जयपुर वासी को मास्क पहनाने के लिए एक अभिनव पहल की है क्योंकि अभी मास्क ही वेक्सीन है।
पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने सभी धर्म गुरुओं से अपील की कि आप सभी अपने अपने अनुयायियों व शिष्यों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें। इस महामारी से बचाव करने के लिए मास्क ही एकमात्र उपाय है। उन्होंने कहा कि जयपुर पुलिस का यह प्रयास रहेगा कि शत प्रतिशत लोग मास्क पहनें। कोई भी व्यक्ति कोरोना कहर के बीच बिना मास्क लगाये बाहर नहीं निकले। जब तक वैक्सीन नहीं आती तब तक मास्क ही एकमात्र उपाय है। उन्होने कहा कि जयपुर पुलिस लगातार लोगो से अपील कर रही है कि सभी मास्क पहनें, जिनके पास मास्क नहीं है उन्हें मास्क पहनाया जा रहा है। हर व्यक्ति के चेहरे पर मास्क होना चाहिये। बिना मास्क के सार्वजनिक स्थान पर नहीं निकले।
💥महंत योगेश जी महाराज ने भक्तो से की अपील
इस अवसर पर काले हनुमान मंदिर के युवाचार्य योगेश जी महाराज ने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग मे मास्क ही हथियार है। जब तक वैक्सीन नही आती तब तक इसी के साथ जीना है और सकारात्मक रहते हुए लगातार आगे बढते रहना है। उन्होने काले हनुमान दादा के भक्तो से अपील की कि सभी अपने स्वास्थ्य की सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए घर से बाहर निकलते समय मास्क जरुर लगाये।
💥"मास्क पुलिस" अभियान चुनाव के बाद भी रहेगा जारी
पुलिस कमिश्नर आनन्द श्रीवास्तव ने बताया कि शादी और त्यौहारों के सीजन मे बाजारों में भीड़भाड़ अधिक रहती है, ऐसे मे पुलिस बाजारो मे मास्क धारण करने के लिए समझाईश कर मास्क वितरित किए जाएंगे। यह अभियान निगम के चुनावों के बाद भी जारी रहेगा। पुलिस द्वारा 3 से 6 बजे तक प्रत्येक नाके पर मास्क वितरित किए जा रहे हैं। । इस कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त उत्तर सुमित कुमार गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त धर्मेन्द्र सागर, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यातायात सतवीर सिंह सहित पुलिस के अधिकारी एवं पुलिस कर्मी उपस्थित थे।
इसके अलावा पुलिस कमिश्नरेट की निर्भया स्क्वॉड टीम ने भी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुनीता मीना के नेतृत्व में लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक किया और मास्क वितरित किए।
Comments