💥समाज के विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट पहचान कायम करने वाली प्रतिभाओं को "स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय पुरस्कार 2020" से नवाजा जाएगा
💥हेल्प इंडिया ऑनलाइन, शक्ति हेल्पिंग हैंड और शक्ति फ़िल्म प्रोडक्शन के तत्वाधान में होगा ऑनलाइन पुरस्कार समारोह
बिंदास बोल @ जयपुर : हमारा कर्म यह निर्धारित करता है कि हम किस लायक हैं और हम क्या आत्मसात कर सकते हैं - स्वामी विवेकानंद जी की इन पंक्तियों को ध्यान में रखते हुए शक्ति फ़िल्म प्रोडक्शन, हैल्प इंडिया ऑनलाइन एवं शक्ति हेल्पिंग हैंड जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में भारत के प्रतिष्ठित पुरस्कार "स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय पुरस्कार 2020" का ऑनलाइन आयोजन किया जा रहा है। भारतीय नवजागरण के अग्रदूत, युवाओं के प्रेरणास्रोत, समाज सुधारक स्वामी विवेकानंद के कठोपनिषद के मंत्र *'उत्तिष्ठत जाग्रत प्राप्य वरान्निबोधत।'* अर्थात ''उठो, जागो और तब तक मत रुको, जब तक कि अपने लक्ष्य तक न पहुंच जाओ' को सार्थक रूप में सिद्ध करने की सोच रखने वाले संपूर्ण देश भर से उत्कृष्ट कार्य करने वाली 101 प्रतिभाओं को *स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय पुरुस्कार 2020* से सम्मानित किया जायेगा, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में खामोशी से संघर्ष करते हुए एक मिशाल कायम की। विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त करने के साथ-साथ अपने क्षेत्र की शान को बढ़ाया है। कार्यक्रम के आयोजक हेल्प इंडिया ऑनलाइन से डॉ जगदीश पारीक और शक्ति हेल्पिंग हेंड एवं शक्ति फ़िल्म प्रोडक्शन की अम्बालिका शास्त्री ने बताया कि *स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय पुरुस्कार* सामाजिक, साहित्य, खेल, शिक्षा, कला, संस्कृति, विज्ञान व प्रौद्योगिकी व अन्य क्षेत्रों में नवाचार करने तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाली महान विभूतियों को इस पुरस्कार से नवाजा जायेगा। कोरोना कहर के चलते 144 की धारा को ध्यान रखते हुए कार्यालय में ही सादगी के साथ पोस्टर विमोचन की प्रक्रिया निभाई । इस मौके पर डॉ जगदीश पारीक, अम्बालिका शास्त्री, पवन पारीक, रिंकु सिंह गुर्जर, सीए अमित झालानी और श्याम सिंह शेखावत मौजूद रहे।
Comments