तीसरी सरकार अभियान का ऑनलाईन शुभारंभ 11अक्टूबर रविवार को

बिंदास बोल @ जयपुर : लोकनायक जयप्रकाश के जन्मदिन के उपलक्ष्य मे तीसरी सरकार अभियान का 11अक्टूबर, रविवार को ऑनलाईन शुभारंभ होगा। इसमे zoom के जरिये 03 बजे से 5.30 तक आयोजित "अंतरराज्यीय ई-पंचायत पार्लियामेंट" मे "सामुदायिक भावना एवं व्यवहार का विकास" विषय पर चर्चा होगी। इसमे वरिष्ठ पत्रकार आशा पटेल, सदभावना संघ की प्रमुख वर्षा विद्या विलास, महिला एवं बाल कल्याण विभाग दिल्ल्ली की निदेेेशक डॉ रश्मि सिंंह सहित कई गणमान्य लोग हिस्सा लेंगे।


 


Comments