योगगुरु ढ़ाकाराम सापकोटा को पितृ शोक


बिंदास बोल @ जयपुर : योगापीस व एकम योगा के संस्थापक प्रसिद्ध योगगुरु ढ़ाकाराम सापकोटा के पुज्य पिताजी स्व श्री मकरे सापकोटा 101 वर्ष की उम्र में कल 21 नवंबर शनिवार रात्रि 11:30 बजे निधन हो गया है। अंतिम यात्रा उनके निवास से आज सुबह 9.30 बजे से रवाना हुई ।


बिंदास बोल की ओर से दिवंगत आत्मा को सादर श्रद्धान्जलि व नमन । ॐ शान्ती।। ईश्वर दिवंगत को श्री चरणो मे स्थान देवे। साथ ही योगगुरु ढ़ाकाराम व उनके परिवार को दुख की घड़ी मे सम्बल प्रदान करे।


Comments