बिंदास बोल @ ज्योतिष
08 नवम्बर 2020 रविवार का राशिफल
🔱जय श्री महाकाल🔱
पँ. हरीश शर्मा "ज्योतिष मार्तण्ड" के अनुसार श्री श्री प्रमादी नाम संवत्सरे श्री श्री विक्रमी संवत 2077 श्री शक संवत् 1942 कार्तिक कृष्ण अष्टमी रविवार, ईस्वी 08 नवम्बर 2020, श्री सूर्य नारायण दक्षिणायण, हेमंत ऋतु।
🌀राहुकाल सायं 16 बजकर 09 मिनट से 17 बजकर 30 मिनिट तक रहेगा एवं दिशा शूल पश्चिम में रहेगा।
🏵अभिजीत महूर्त प्रातः 11 बजकर 42 मिनट से 12 बजकर 26 मिनट। तक।
💥सप्तमी तिथि प्रातः 07 बजकर 31 मिनट तक उपरांत अष्टमी तिथि रहेगी।
💥पुष्य नक्षत्र प्रातः 08 बजकर 45 मिनट तक उपरांत अश्लेषा नक्षत्र रहेगा।
💥शुक्ल योग रात्रि 03 बजकर 41 मिनट तक उपरांत ब्रह्म योग रहेगा।
💥बव करण प्रातः 07 बजकर 31 मिनिट तक उपरांत बालव करण रहेगा।
💥चौघड़िया आज दिन का शुभ समय
🌀चर 08 बजकर 00 मिनट से 09 बजकर 21 मिनट तक
🌀लाभ 09 बजकर 21 मिनिट से 10 बजकर 43 मिनिट तक
🌀अमृत 10 बजकर 43 मिनट से 12 बजकर 04 मिनट तक।
🌀शुभ 13 बजकर 26 मिनट से 14 बजकर 47 मिनट तक।
🏵आज का चन्द्रबल- वृषभ, कर्क, कन्या, तुला, मकर और कुम्भ राशि के लिए श्रेष्ठ रहेगा।
💥चंद्रमा दिन रात कर्क राशि पर संचार करेगा।
12 राशियो का राशिफल
🏵मेष- धन लाभ और अनेक कार्य पूर्ण होने का समय चल रहा है. चतुर्दिक लाभ होगा. धन के क्षेत्र में उत्तम समय चल रहा है. समय का लाभ उठाएं। परिवार जन मांगलिक कार्य मे लगेंगे।
🏵वृषभ- धन लाभ होगा. परिश्रम से अत्यधिक लाभ प्राप्त होने की संभावनाएं हैं. आध्यात्मिक विकास का योग बन रहा है. यात्रा तीर्थाटन इत्यादि से आपको लाभ प्राप्त होगाॉ.
🏵मिथुन- प्रयासरत कार्यों में आपको सफलता प्राप्त होने का योग बन रहा है. परिवार में नए मेहमान के आगमन का योग बन रहा है. पत्नी का सुख प्राप्त होगा. चतुर्दिक लाभ से मन प्रसन्न रहेगा.
🏵कर्क- बड़ी सफलता का योग बन रहा है. विद्यार्थियों के लिए एवम उनके कैरियर के लिए अच्छा समय चल रहा है. षड्यंत्रकारी विफल रहेंगे. पदोन्नति का प्रबल योग बन रहा हैं. भूमि लाभ का योग बन रहा है.
🏵सिंह- आपका व्यापार से लाभ होगा. विदेश में नया व्यवसाय खोलने के अवसर प्राप्त होंगे. साहित्यिक जगत के लिए साहित्यिक जगत से आय का साधन मिलेगा. आपको न्यायालय से लाभ मिलेगा.
🏵कन्या- सम्मान प्राप्त होने का योग बन रहा है. जमीन जायदाद के खरीदने का उत्तम समय है आप को संतान सुख मिलने की संभावना है. विद्यार्थियों के लिए उत्तम समय चल रहा है.
🏵तुला- रोजगार से आपको लाभ मिलेगा. आयात निर्यात का योग बन रहा है. परिवार में शुभ कार्य होने का योग है. आपको बाय स्रोत से अचानक धन लाभ होगा. इससे आपकी माली हालत सुदृढ़ होगी.
🏵वृश्चिक- परिवार में शुभ कार्य होने से मन प्रसन्न रहेगा. भाई बहन का सुख प्राप्त होगा. नए कार्य और नए उद्योग लगने का योग बन रहा है. खिलाड़ियों के लिए उत्तम समय चल रहा है आप पर नियंत्रण रखे।
🏵धनु- संपादन एवं संपादन कार्य से आपको लाभ मिलेगा. देश विदेश की यात्रा का योग बन रहा है. अपनी उर्जा को सही दिशा में लगाएं. आपका समय आपके अनुकूल चल रहा है.
🏵मकर- नए व्यापार करने के अवसर मिलेंगे. शुभ कार्य का योग बन रहा है. जमीन एवं वाहन खरीदने का योग बन रहा है. रोग एवं शत्रु परास्त होंगे और आपको नए तरह के कार्य से लाभ मिलेगा.
🏵कुंभ- विद्यार्थियों के कैरियर के लिए बहुत अच्छा और खिलाड़ियों को खेल जगत से लाभ मिलेगा और वह मैच जीतने की संभावना उनकी प्रबल है.
🏵मीन- आप भावनाओं पर नियंत्रण रखें. भावेश ना कोई काम ना करें, नुकसान हो सकता है. विद्या व वाणी से धन लाभ होने का योग बन रहा है. समय का सदुपयोग करें. समय आपके अनुकूल है।
Comments