झुग्गीबस्ती के बच्चों के साथ मनाई खुशियों की दीवाली

💥मास्क, दीपक, नोटबुक, मिठाई, कपडे, फल व नास्ता गिफ्ट पाकर बच्चों के चेहरे खिलखिला उठे


बिंदास बोल @ जयपुर : निर्धन, धूमंतु व बेघर बच्चों की शिक्षा, अधिकार, फूड रिलीफ एवं नशामुक्ति के लिए कार्यकरने वाली प्रमुख समाजिक संस्था ह्यूमन लाईफ फाऊण्डेशन जयपुर से जुडे प्रतापगनर के निर्धन घूमंतु बच्चों के लिए कोविड महामारी अभिशाप बनकर आयी है। क्योंकि महामारी में उनके माता-पिता को काम नहीं मिल पा रहा। ऐसे में परिवार में उत्पन्न आर्थिक तंगी के कारण दीवाली पर बच्चों को ना तो मिठाई मिली, ना कपडे मिले। ऐसे मे ह्यूमन लाईफ फाऊण्डेशन से जुडे इन अभावग्रस्त बच्चो की खुशियो के लिये कुछ समाज सेवी संस्थाओ ने सराहनीय कदम बढाए। इस दीवाली पर इन बच्चों की मदद करने के लिए अरविन्द सजवान के नेतृत्व में फिटयोग के करीब 10 कार्यकर्ताओं ने सभी 80 बच्चों को सबसे पहले मास्क वितरित किये और फिर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए दीवाली गिफ्ट बांटे। मिठाई का डब्बा, कपडे, दीपक, फल, नास्ता जैसे अनेक गिफ्ट पाकर बच्चों के चहरे खिल खिला उठे। मनीष मीडिया की ओर से बच्चों को नोटबुक एवं स्टेशनरी भी बांटी गई।


कार्यक्रम के अवसर पर ह्यूमन लाईफ फाऊण्डेशन के फाऊण्डर हेमराज चतुर्वेदी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि फिटयोग संस्था के सदस्यों ने आज खुशिया बांटकर मानवता की मिसाल पेश की है। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षित एवं संस्कारवान बनने पर ही लक्ष्मीजी घर में आती है। ह्यूमन लाईफ फाऊण्डेशन अब तक झुग्गीबस्तियों में रहने वाले करीब 1000 से अधिक बच्चों के जीवन में ज्ञान की रोशनी कर चुकी है और सैकडों गरीब बच्चों की नशा से मुक्ति करवाकर उनकी जान बचा चुकी है। इस मौके पर मनीष कुमावत, सुषमा रावत, सुधीर कुमावत व जयप्रकाश सहित कई वोलेन्टीयर्स उपस्थित रहे।


Comments