बिंदास बोल @ जयपुर : अखिल भारतीय कायस्थ महिला महासभा जयपुर दक्षिण की ओर से करवा चौथ पर तीन कैटेगरी में ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कायस्थ समाज की महिलाओं ने उत्साह पूर्वक त्योहार का आनन्द लिया। इस प्रतियोगीता के दौरान महिलाओ ने अपने जीवन साथी के साथ की स्वंय की करवा चौथ से संबंधित फोटोज शेयर किये ।
बनी ठनी वर्ग प्रथम प्रीति सक्सेना , द्वितीय पूनम श्रीवास्तव , तृतीय कृति सक्सेना रहीं । सुहागन रो सिंगार वर्ग में प्रथम प्रीति सक्सेना, द्वितीय संगीता सक्सेना एवं तृतीय महिमा सक्सेना रहीं। 'एक दूजे के लिए ' वर्ग में प्रथम अर्चना एवं प्रशांत सक्सेना , द्वितीय माला एवं प्रवीण सक्सेना , एवं तृतीय स्थान वृंदा एवं कपिल सक्सेना का रहा ।
इस मौके पर जिला महामंत्री जयपुर साउथ मानसी सक्सेना ने बताया कि ऑनलाइन कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष रश्मि सक्सेना थी । उन्होंने सभी चित्रांश बहनों को साधुवाद एवं बधाई प्रेषित की और भविष्य में भी बढ़-चढ़कर कार्यक्रम में हिस्सा लेते रहने की अपील की ।
निर्णायक मंडल में जयपुर की नृत्यांगना पूजा विजयवर्गीय व समाज सेविका व शिक्षिका शिल्पी शाह का सहयोग रहा । प्रतियोगिता में मीनू भटनागर, दीप्ति माथुर, साधना सक्सेना, अर्चना सक्सेना चित्रांश बहिनों ने भी भाग लिया । ऑनलाईन प्रतियोगीता का संचालन अध्यक्ष मीरा सक्सेना द्वारा किया गया । सांस्कृतिक मंत्री रोजी सक्सेना ने सभी का आभार प्रकट किया।
Comments