(दुल्हन सी सजी धजी अभिनेत्री राखी सपेरा)
💥सुहागिनो ने पति की लंबी उम्र व कुंवारी कन्याओ ने अच्छे वर की कामना के लिये रखा निर्जला व्रत
बिंदास बोल @ जयपुर : कोरोना काल मे अद्भूत ज्योतिषिय संयोग के बीच सुहागिनो ने पति के प्रति समर्पण और प्यार का प्रतीक पर्व करवा-चौथ बुधवार को पूर्ण रिति-रिवाज व श्रद्धा के साथ मनाया। हाथो मे मेंहदी रचाकर व सोलह श्रृंगार कर सुहागिन महिलाओ ने पति के दीर्घायु की कामना के लिये और कुंवारी कन्याओ ने अच्छे वर की कामना के लिये दिन-भर निर्जला व्रत रखा।
साथ ही दो गज की दूरी का पालना करते हुए बुजुर्ग महिलाओं के बीच बैठकर कथा सुनी और चौथ माता की पूजा-अर्चना की। पूजा में सुहागिनों ने पति की दीर्घायु और अखंड सौभाग्य की कामना की। करवा चौथ की शाम का आलम ये था कि लाल रंग के जोड़े में सज-धजकर महिलाएं चन्द्रमा के निकलने का बेसब्री से इन्तजार करती रही।
आसमाँ में चांद का दीदार होते ही सुहागिन महिलाएं पूजा की थाली लेकर पति के साथ घर की छत पर पहुंच गई ।
सुहागिनो ने विधि विधान से चंद्रमा के साथ शिव-पार्वती, गणेश और कार्तिकेय भगवान की पूजा-अर्चना कर छलनी से पति के चेहरा का दीदार कर चन्द्रमा से सुहाग की लंबी उम्र व परिवार की खुशहाली की कामना की।
फिर पति के हाथों से पानी पीकर व्रत खोला। इस दौरान पतियों ने अपनी पत्नियों को उपहार भेंट कर आजीवन साथ निभाने की कसमें खाई। वही नव विवाहिताओं को चंद्र दर्शन के बाद उनके पिया ने सरप्राइज गिफ्ट भी भेंट दिए।
एंकर प्रीती सक्सेना ने बताया कि बुधवार सुबह से ही पूजन की तैयारियां शुरू कर दी थी। करवे (मिट्टी से बना पात्र) में गेहूं भरा और उसके ढक्कन पर मिष्ठान व दक्षिणा रखकर ईष्टदेव भगवान गणेश का पूजन किया और रात को सोलह श्रृंगार मे सज धजकर चंद्र देव के दर्शन कर पिया के हाथो से व्रत खोला। वही अभिनेत्री राखी सपेरा ने बताया कि इस बार उनका पहला करवा चौथ है, कोरोना संक्रमण के वावजूद भी वे पहले करवा चौथ के प्रति काफी उत्साहित दिखी। लाल जोड़े मे दुल्हन की तरह सजी धजी चंद्रमा की पूजा कर अपने पति के अटूट प्रेम व लंबी उम्र की कामना की।
निर्भया स्क्वाड महिला पुलिस कर्मियो ने बताया कि ड्यूटी के साथ साथ रिति रिवाज से निर्जला व्रत रखकर करवा चौथ का त्योहार मनाया। वर्दी पर लाल चुनरी ओढ़कर करवाचौथ की कथा का श्रवण कर घर की बुजुर्ग महिलाओं से आशीर्वाद लिया।
💥इसके आलावा जिन महिलाओं के पति उनसे दूर थे, उन्होंने चंद्र दर्शन के बाद सोशल मीडिया, वीडियो कॉलिंग के मध्यम से पतियों का दीदार कर व्रत खोला। फेसबुक व व्हाटसएप पर करवाचौथ की बधाई देने का सिलसिला भी दिनभर चलता रहा। महिलाओं ने मंगलवार की हाथों में मेहंदी रचाई। महिलाओं ने नए कपड़े, चूडिया, आभूषण, श्रृंगार का सामान की खरीदारी की।
Comments