महिला पुलिस ने छात्राओ को दिया ऑनलाइन आत्मरक्षा प्रशिक्षण 


बिंदास बोल @ जयपुर : खंडेलवाल वैश्य गर्ल्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी वैशाली नगर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं पुलिस उपायुक्तालय राजस्थान सरकार के संयुक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय ऑनलाइन "आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर 2020" का आयोजन किया गया । शिविर का उद्देश्य महिलाओं को आत्मरक्षा हेतु उपलब्ध सरकारी व्यवस्थाओं से परिचित करवाना एवं उन्हें आत्मरक्षा हेतु सक्षम बनाना है। इस शिविर में महाविद्यालय एवं अन्य शैक्षणिक संस्थाओं से लगभग 300 छात्राओं ने प्रशिक्षण लिया ।



इस दौरान एडीशनल डीसीपी सुनीता मीना ने छात्राओ से ऑनलाइन संवाद किया। साथ ही उन्हे महिला सुरक्षा हेतु पुलिस आयुक्तालय द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 100, महिला गरिमा हेल्पलाइन नंबर 1090, 112, अपराजिता सेंटर के बारे में विस्तृत जानकारी दी। महाविद्यालय की छात्राओं ने भी इन 3 दिनों में जो भी गतिविधियां या टेक्निक महिला पुलिस के द्वारा सीखी उनका उपयोग कैसे कर सकते हैं का प्रस्तुतीकरण भी दिया । शिविर में उपस्थित सभी छात्राओं को ऑनलाइन आत्म रक्षा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रेषित किया गया।


Comments