💥राष्ट्रीय जल मंथन सम्मेलन में देशभर के 11 पर्यावरण संरक्षक व चिंतकों को किया सम्मानित
बिंदास बोल @ जयपुर : तरुण भारत संघ की ओर से भीकमपुरा में आयोजित हुए राष्ट्रीय जल मंथन मे बुधवार को देश भर से चयनित 11 व्यक्तियों को तरुण भारत संघ पर्यावरण संरक्षक सम्मान से सुशोभित किया गया।
इस अवसर पर जलपुरुष राजेन्द्र सिंह द्वारा वस्वाराज पटिल, सत्यानारायण बुलशेट्टी, आशा पटेल, अम्बादास जोशी, चिन्मय उदगिरकर, मनोहर मानव, संजय राय, रिटायर्ड मेजर जनरल ए. के. सिंह व राजेश रवी सहित 11 लोगो को सम्मानित किया गया।
💥कर्नाटक से वस्वाराज पटिल वर्तमान में राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन के अध्यक्ष है एवं सामाजिक कार्यों में 45 वर्ष से कार्य कर रहे है।
💥सत्यानारायण बुलशेट्टी आध्रप्रदेश में कृष्णा नदी के पुनर्जीवन हेतु अभियान चलाये हुए है।
💥राजस्थान से आशा पटेल गरीबों का सेतु एवं वाणिज्य सेतु अखबार का लगभग 30 वर्षो से संपादन एवं प्रकाशन कर रही है, इस पत्राचार के माध्यम से वे जनता के जमीनी मुद्दों को सभी के सामने रखती है।
💥महाराष्ट से पूर्व न्यायाधीश अम्बादास जोशी व अभिनेता चिन्मय उदगिरकर दक्षिण की गंगा कही जाने वाली गोदावरी नदी के पुर्नजीवन हेतु अभियान चलाये है।इन्होंने अपनें प्रयासों से नासिक में नदी प्रदूषण व अतिक्रमण से मुक्त कराया है।
💥बिहार से मनोहर मानव एवं दिल्ली से संजय राय देश भर में राष्टीय सद्भावना के द्वारा युवाओं में चेतना जगाने व राष्ट्रीय एकता का काम कर रहे है। है।
💥दिल्ली से रिटायर्ड मेजर जनरल ए. के. सिंह ने भारतीय सेना में रहते हुए करीब दो लाख वृक्षारोपण, प्रत्येक छावनी में भी वृक्षारोपण एवं वर्तमान में साबी नदी के पुनर्जीवन के लिए काम कर रहे है।
💥राजेश रवि जो राजस्थान में अपनी पत्रकारिता के माध्यम से जन जागरूकता का कार्य कर रहे ।
🏵इस अवसर पर जलपुरुष राजेन्द्र सिंह ने कहा कि कोविड काल में प्रकृति प्रेमियों का सम्मान हम सभी की जिम्मेदारी है। जब पूरी मानवता बहुत कठिन दौर से गुजर रही है, ऐसे में प्रकृति संरक्षण, संबर्धन एवम् पोषण का कार्य करने वाले हमें आशा की किरण दिखाते है। सम्मेलन में युवाओं के विशेष सत्र में निम्नलिखित प्रस्ताव पारित हुए
👉 सभी नागरिक, सरकारें, संत, समाज व देश की छोटी-बड़ी नदियों को पुनर्जीवित करने के लिए प्रतिबद्ध हो।
👉हमे देश में तरूणों व युवाओं के बीच जल साक्षरता हेतु राष्ट्रीयव्यापी अभियान चलाने की आवश्यकता है ।
इस सम्मेलन में दिल्ली से रमेश शर्मा, उत्तराखंड के भोपाल सिंह चौधरी, राजेश पंडित, तरूण भारत संघ के निदेशक मौलिक सिसौदिया, चमन सिंह, छोटेलाल, सुरेश रैकवार, पूजा, राहुल, नालनी, धौली , पारस, गणेश सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Comments