बिंदास बोल @ जयपुर : कोरोना कहर के बीच सरकारी दिशा निर्देशो की पालना करते हुए विभिन्न मंदिरो मे श्रद्धा के साथ अन्नकूट महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी कड़ी मे रविवार को चांदी की टकसाल स्थित श्री काले हनुमान मंदिर मे फूल बंगला की झांकी सजाकर हनुमान दादा को अन्नकूट का भोग लगाकर अन्नकूट महोत्सव मनाया गया।
इस अवसर पर युवाचार्य योगेश महाराज ने बताया कि महंत गोपालदास महाराज के सानिध्य मे श्री काले हनुमान जी का पंचामृत अभिषेक कर नई पोशाक धारण कराकर विशेष फूलो से श्रृंगार किया गया। उन्हे मूँग, बाजरा व नए अन्न का भोग लगाकर अन्नकूट प्रसादी वितरण किया गया। महंत योगेश ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण इस बार भक्तो को अन्नकूट प्रसादी पैकेट मे वितरित किये गये ताकि वे अपने घर ले जाकर ग्रहण कर सके।
Comments