240 ग्राम अफीम एवं 02 किलो 800 ग्राम मादक पदार्थ डोडा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

💥आयुक्तालय जयपुर की ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ पुलिस थाना श्याम नगर में कार्यवाही

💥ऑपरेशन क्लीन स्वीप में 447 प्रकरण दर्ज कर 576 अभियुक्त गिरफ्तार 

बिंदास बोल @ जयपुर : पुलिस आयुक्त जयपुर आंनद श्रीवास्तव ने बताया कि आपरेशन ‘‘क्लीन स्वीप‘‘ मे कार्यवाही के लिये जयपुर शहर मे नशीले एवं मादक पदार्थाें की सप्लाई एवं बिक्री करने वालों के विरूद्ध पुख्ता कार्यवाही हेतु अजयपाल लाम्बा अति.पुलिस आयुक्त प्रथम व योगेश यादव पुलिस उपायुक्त (अपराध), सुलेश चौधरी अति. पुलिस उपायुक्त (संगठित अपराध), आयुक्तालय जयपुर के निकट सुपरविजन मे चिरंजीलाल मीणा सहायक पुलिस आयुक्त, आयुक्तालय जयपुर के नेतृत्व में C.S.T आयुक्तालय जयपुर की टीमों का गठन किया गया। C.S.T आयुक्तालय जयपुर की गठित टीम मे से अनिल कुमार को सूचना मिली कि जोधपुर से जयपुर शहर में मादक पदार्थ अफीम एवं डोडा पोस्त तस्करी कर जयपुर मे सप्लाई करने मे मादक पदार्थ तस्कर सक्रिय हैं। जिस पर पवन काजला एवं अनिल कुमार द्वारा सूचना को डवलप किया गया एवं इलाके मे निगरानी रखी गई । 22 दिसंबर 20 को कार्यवाही हेतु सी.एस.टी. की दो टीमें खलील अहमद पुलिस निरीक्षक, महेन्द्र सिंह उप निरीक्षक के नेतृत्व में गठित कर भेजी गई जिनके 200 फीट बाई पास के पास मुकिम रहकर थानाधिकारी पुलिस थाना श्यामनगर, जयपुर दक्षिण से समन्वय बनाकर तस्कर आशोक विष्नोई पुत्र स्व0 रामरख जाति विष्नोई उम्र 22 साल निवासी गांव जालेली फौजदारा, पुलिस थाना डांगियावास, जोधपुर हाल जोधपुर बाडमेर भोजनालय, टोडी मोड, हरमाडा, जयपुर को 240 ग्राम अफीम एवं 02 किलो 800 ग्राम डोडा की तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया गया है। इस कार्यवाही के संबंध में पुलिस थाना श्यामनगर, जयपुर दक्षिण पर प्रकरण संख्या 432/2020 धारा 8/15,18 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया गया है।

💥आरोपी से पुछताछ पर हुआ निम्न खुलासा:- 

👉आरोपी आशोक विश्नोई से पुछताछ में खुलासा हुआ कि उक्त मादक पदार्थ को वह अपने गांव के ही एक तस्कर से जोधपुर से खरीदकर ट्रेवल्स बसों के माध्यम से जयपुर लेकर आता है। 

👉आरोपी ने बताया कि उसने जयपुर मे 03-04 महिने पहले ही ढाबा खोला है जहां पर हरियाणा पंजाब से आने वाले ट्रक ड्राईवरों को उक्त माल की सप्लाई की जानी थी।  

👉आरोपी ने बताया कि जोधपुर से उक्त अफीम को 25,000/- रूपये मे खरीदकर कुछ मिलावट करके जयपुर मे प्रतिदस ग्राम 1,500/- रूपये मे बेचता है जिससे 12,500/- रूपये का मुनाफा करता है। 

👉गिरफ्तार आरोपी से उसके मादक पदार्थ की बिक्री/खरीद के स्रोत के बारे में पुछताछ जारी है। 


💥गिरफ्तार आरोपियों के नाम पते:- 

1. अशोक विश्नोई पुत्र स्व0 रामरख जाति विश्नोई उम्र 22 साल निवासी गांव जालेली फौजदारा, पुलिस थाना डांगियावास, जोधपुर हाल जोधपुर बाडमेर भोजनालय, टोडी मोड हरमाडा जयपुर

💥जब्त मादक पदार्थ एवं सामान:- 

👉240 ग्राम मादक पदार्थ अफीम 

👉02 किलो 800 ग्राम मादक पदार्थ डोडा-पोस्त

आयुक्तालय जयपुर के द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप में 447 प्रकरण दर्ज कर 576 अभियुक्त गिरफ्तार किये जा चुके हैं।

💥सीएसटी टीम:- खलील अहमद पुलिस निरीक्षक, महेन्द्र सिंह उप निरीक्षक, सउनि पुरूषोतम, दीपक त्यागी, हैड कानि. पवन काजला, मानसिंह, कानि. अनिल कुमार, गणेशलाल, चन्द्रभान, कमल, चालक जसवन्त एवं रामकृष्ण, (तकनिकी शाखा) कानि विक्रम पुलिस 

💥थाना श्यामनगर टीम:- संतरा मीणा पु.नि./थानाधिकारी, हैड कानि. सुरेश, कानिगण रोहिताश्व, शिवराज, राजेश, चालक कानि. हरिसिंह ।

Comments