राजस्थान पुलिस के 3 कर्मियों को मिला राष्ट्रीय सम्मान


बिंदास बोल @ जयपुर : सीसीटीएनएस/आईसीजेएस इम्पलीमेण्ट करवाने में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने के लिए नेशनल क्राईम रिकाॅर्ड्स ब्यूरो, नई दिल्ली द्वारा आयोजित काॅन्फ्रेंस में राज्य के 3 पुलिस कर्मियों को अजय कुमार भल्ला, केन्द्रीय गृह सचिव, द्वारा सीसीटी एनएस/आईसीजेएस के सफल क्रियान्वयन में उत्कृष्ट कार्य करने पर राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है।

महानिदेशक पुलिस एम.एल. लाठर ने बताया कि राजस्थान पुलिस के 3 पुलिसकर्मियों को उल्लेखनीय कार्यो के लिए पुरस्कृत किया गया। इनमें मनीश माथुर, निरीक्षक पुलिस, एससीआरबी को किशनलाल कानि. एस सी आर बी एवं भीमराव कानि. जिला जैसलमेर को सम्मानित किया गया है। उन्होने बताया कि नेशनल क्राईम रिकाॅर्ड्स ब्यूरो,नई दिल्ली द्वारा 15 व 16 दिसम्बर को काॅन्फ्रेंस का ऑनलाईन आयोजन किया गया। इस काॅन्फ्रेंस का शुभारम्भ जी. किषन रेड्डी, केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री, द्वारा किया गया। 

महानिरीक्षक पुलिस भूपेन्द्र साहू ने बताया कि काॅन्फ्रेंस में देश के सभी राज्यों द्वारा भारत सरकार की मिशन क्रिटिकल परियोजना सीसीटीएनएस के तहत किये जा रहे कार्यों की प्रगति के संबंध में प्रेजेंटेशन दिया गया । क्राईम एनालिटिक्स डेशबोर्ड, केस डायरी एवं डाईजेस्ट माॅड्यूल, मोबाईल एप केस डायरी व सी सी टी एन एस इम्प्लीमेंटेंशन के संबंध में पुलिस अधीक्षक एससीआरबी, गौरव यादव द्वारा प्रेजेंटेशन दिया गया।

Comments