संता बनकर निर्भया स्क्वाड ने दिया जागरूकता का संदेश


बिंदास बोल @ जयपुर : अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुनीता मीना के नेतृत्व में पुलिस कमिष्नरेट की निर्भया स्क्वाड टीम ने क्रिसमस के शुभ अवसर पर सेंट एंड्रयूज चर्च चांदपोल पर एवं अन्य चर्चों में कोरोना से बचाव के लिए प्रार्थना की। 


साथ ही सांता के द्वारा ’’कोरोना भगाओ, मास्क अपनाओ’’ का संदेश दिया। ’’पुलिस के जुर्माना के भय से नहीं, अपने स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए मास्क लगाएं’’, ’’मास्क गले में या ठोडी पर पहनने के लिए नहीं है, मास्क मुंह व नाक पर ही लगाएं’’, ’’2 गज की दूरी, मास्क है जरूरी’’ जैसे संदेश के साथ सांता परेड व फ्लैग मार्च किया गया। नोडल अधिकारी सुनीता मीना ने कहा कि निर्भया स्क्वाड टीम ने महिलाओ पर होने वाले अत्याचार, बाल शोषण एवं बुजुर्गों पर होने वाले अत्याचार के विरुद्ध जन जागृति लाने के लिए सांता बनकर जयपुर की सड़कों पर फ्लैग मार्च निकाला है। यह फ्लैग मार्च जयपुर के मुख्य स्थलों के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी निकाला गया। इसके अलावा कच्ची बस्तियों मे रहने वाले बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए उन्हें गिफ्ट एवं चॉकलेट वितरित किये गये  । इस दौरान महिलाओं एवं बुजुर्गों को उनके कानून व अधिकारों के बारे में जानकारी  व पुलिस हेल्पलाइन के बारे में भी बताया गया। टीम ने पट्टिकाओं के माध्यम से ’’पुलिस प्रशासन कोरोना को हराने के लिए प्रतिबद्ध है, कोरोना खत्म नहीं हुआ है बचाव के लिए आपकी सावधानी व सहयोग जरूरी है, बाहर निकले तो मॉस्क जरूर पहनें, हमारी छोटी सी लापरवाही कोरोना संक्रमण बढ़ा सकती है, बुखार, खाँसी, सांस की तकलीफ पर अस्पताल जाएं, एक दूसरे से दो गज की दूरी बनाए रखें, होम, संस्थागत क्वारेन्टीन सलाह का पालन करें, रोगी एवं जरूरतमंदों की मदद करें एवं जयपुर पुलिस हमेशा आपके साथ है जैसे श्लोगनो के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिया। टीम में मोटरसाइकिल पर सवार महिला पुलिस कर्मियों ने पब्लिक एड्रेस सिस्टम एवं सायरन की आवाज के साथ जागरूकता का संदेश दिया। इस अवसर पर चर्च के इंचार्ज दीपक बेरिस्टो एवं विजय डेनियल ने निर्भया स्क्वाड टीम को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी एवं टीम द्वारा कोरोना की जागरूकता के लिए किये जा रहे कार्यो की प्रशंसा की।

Comments