बागड़ा ब्राह्मण समाज ने नवनिर्वाचित पार्षदो का किया सम्मान



बिंदास बोल @ जयपुर: बागड़ा ब्राह्मण समाज की ओर से रविवार को हथरोई मे सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर समाज सेवी शंकर पतालिया व पूर्व विधायक गंगासहाय शर्मा ने बागडा ब्राह्मण समाज के नगर निगम ग्रेटर के वार्ड नं 103 के नवनिर्वाचित पार्षद शंकरलाल शर्मा और वार्ड नं 118 की नवनिर्वाचित पार्षद ममता शर्मा का शॉल ओढा कर सम्मान किया ।


इस मौके पर वक्ताओ ने समाज के हितो के लिये मार्गदर्शन भी किया।

Comments