नेट-थियेट पर संतूर ने बिखेरे स्वरों के झरने


बिंदास बोल @ जयपुर : ख्यातनाम संतूर वादक उस्ताद अनवर हुसैन नीलू ने जैसे ही संतूर पर राग कलावती की शुरूआत की तो सर्द रात में सुरों के झरने बहने लगे और ऑनलाइन दर्शक सुरों की गर्माहट से मोहित हो गये।


 नेट-थियेट के राजेन्द्र शर्मा राजू ने बताया कि संतूर वादक नीलू ने राग कलावती में आलाप, जोड, झाला बजाकर अपनी प्रस्तुति दर्ज कराई। उन्हौने राग कलावती में पहली रूपक ताल मे निबद्ध और दूसरी तीन ताल में निबद्ध रचना पेश की। नीलू ने वाद्य की राग को सभालते हुये विभिन्न लयकारी और विशेष तिहाईयों के साथ उपज का श्रेष्ठ प्रदर्षन किया। देश के विश्व विख्यात संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा के शिष्य अनवर हुसैन नीलू के संतूर वादन में गुरू की तालिम साफ झलक रही थीं। संतूर वादक नीलू के राजस्थान के प्रसिद्ध तबला वादक दिनेश खींची ने सधी हुई संगत की और अपने उंगलियों के जादू से लोगों को बांधे रखा। मंच सज्जा अंकित नोनू, धर्ती शर्मा, सौरव, जीतू शर्मा और लाइट्स मनोज स्वामी, संगीत विष्णु कुमार जांगिड़ का रहा।

Comments