बिंदास बोल @ जयपुर : दी इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लायन्स क्लब्स के जयपुर हारमनी ग्रुप के तत्वावधान में आमेर रोड स्थित ब्रह्मपुरी थाने के पास शनिवार की शाम "सांता आया कम्बल लाया" अभियान के तहत सैंकड़ों असहाय लोगों को कम्बल बांटे गए। इसमें मुख्य अतिथि जयपुर हैरिटेज नगर निगम के डिप्टी मेयर असलम फारुखी रहे, जिन्होंने कहा कि लॉयन्स क्लब के सभी शाखाओं की ओर से शीतलहर के चलते जरूरतमंदों एवं असहाय लोगों को उपहार स्वरूप कम्बल बांटना बहुत ही अनुकरणीय व प्रशंसनीय कार्य है। इसकी विशिष्ट अतिथि लॉयन्स प्रान्त की मेन्टर लायन अन्जना जैन ने बताया कि जरूरतमंद लोगों की जरूरतों को पूरा करते समय अन्दर से खुशी महसूस है। तेज कडाके की ठण्ड को ध्यान में रखते हुए लॉयन्स क्लब की ओर से असहाय लोगों को कम्बल बांटे गए हैं ताकि सर्दी से उनको राहत मिल सके।
अभियान की कॉर्डिनेटर जोन चेयरपर्सन लायन स्वग्रही माओ ने बताया कि इस अभियान में लॉयन्स क्लब की उषा भंडारी, सुरेश कुमारी, मधु शुक्ला, संयोगिता मानक, अनुभा जैन, सरोज रूंगटा, श्यामबाबू अग्रवाल, विमल बज व बसन्त जैन सहित लॉयन्स क्लब के सभी पदाधिकारी व कई सदस्य शामिल हुए। अभियान के संयोजक लॉयन्स क्लब जयपुर विद्याधर नगर के अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय भ्रष्टाचार निर्मूलन संघर्ष समिति के प्रदेशाध्यक्ष पवन अग्रवाल ने बताया कि ये अभियान लॉयन्स क्लब जयपुर एंजल पर्ल, लॉयन्स क्लब सुपर स्टार, लॉयन्स क्लब एंजल रूबी, लॉयन्स क्लब आमेर फोर्ट, लॉयन्स क्लब अनमोल, लॉयन्स क्लब करधनी, लॉयन्स क्लब हैरीटेज, लायन्स क्लब जयपुर विद्याधर नगर, लायनेस क्लब मैत्रैयी, टाइमस्कवायर के सहयोग से आयोजित किया गया।
Comments