साईकल रैली के जरिए दिया "कोरोना हराए देश बचाए" का सन्देश




💥प्रतापसिंह खाचरियावास व कालीचरण सर्राफ ने दिखाई रैली को हरी झंडी 

बिंदास बोल @ जयपुर : रोटरी क्लब जयपुर एमरल्ड के सदस्यो ने आमजन मे स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता तथा कोरोना महामारी को हराने के लिए शरीर मे शक्ती व ताकत पैदा करने के 200 बाइसिकल सवारो ने सुबह 7.30 बजे साईकल रैली मे भाग लेकर "कोरोना हराये देश बचाये" का सन्देश दिया। रोटरी एमरल्ड के अध्यक्ष ध्रुवदास अग्रवाल व संयोजक डॉ सुमित तनेजा ने बताया रैली मे राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास और भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली का बिडला आडिटोरियम से शुभारंभ किया। मन्त्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने बिडला आडिटोरियम  से स्टेच्यु सर्किल- एमआई रोड- अजमेरी गेट तक स्वयं साईकल चलाकर रैली मे भाग लेने वाले का मनोबल बढाया। साथ ही आमजन को स्वास्थ्य के लिए साईकलिंग करना आवश्यक बताया। वही कालीचरण सर्राफ ने रोटरी सदस्यो को स्वास्थ्य को दुरुस्त व कोरोना मुक्त रखने के लिए वाकिंग व साइक्लिंग  को बेहद जरूरी बताया। रैली मे रोटरी के सहायक प्रान्त गोपाल कृष्णन शर्मा, महामंत्री महेन्द्र गार्गीया, कोषाध्यक्ष पंकज भार्गव, रेली संयोजक डॉ सुमित तनेजा, उपाध्यक्ष महेश कानूनगो, गंगाशरण खंडेलवाल,  रोटरेक्ट प्रान्तपाल विनोद गर्ग, सत्यनारायण कुमावत, मनीष गुप्ता, युवा रोटेरियन हिमांक, अकिंत,आयुष्मान, ट्विंकल सहित कई सदस्यो ने परिवार जन सहित रैली मे भाग लेकर सफल बनाया। इस अवसर पर सभी सदस्यो ने बागंड हॉस्पीटल जाकर जरूरतमंद लोगो को भोजन भी वितरण किया।

Comments