बिंदास बोल @ जयपुर : अखिल भारतीय सर्वधर्म महासभा नई दिल्ली की ओर से जयपुर की फिल्म प्रोड्यूसर व समाज सेवीका अम्बालिका शास्त्री को अखिल भारतीय सर्वधर्म महासभा की "राष्ट्रीय महासचिव (युवा प्रकोष्ठ)नई दिल्ली" पद पर मनोनीत किया गया।
इस मौके पर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष टीकम चंद्र परिहार सैनी ने बधाई देते हुए कहा कि महासभा के प्रति लगन, सेवा भाव, कर्मठनिष्ठा व निरंतर गतिशीलता के लिये अम्बालिका शास्त्री को कार्यकारिणी की सर्व-सहमति से राष्ट्रीय महासचिव पद की जिम्मेदारी प्रदान की गई है। अम्बालिका शक्ति फिल्म प्रोडक्शन की फ़ाउंडर है।उन्होने कई फैशन शो व अवार्ड शो ऑर्गेनाइज किये है। इसके अलावा उन्होने दिव्यांग बच्चो व वृद्धाश्रम मे रहने वाले बुजुर्गो के लिये सेवा कार्य भी किये है।
Comments