सत्कार वूनन्स वेलफेयर सोसायटी एवं जेएनयू की ओर से लगाया चिकित्सा शिविर


बिंदास बोल @ जयपुर : अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती पर सत्कार वूनन्स वेलफेयर सोसायटी एवं जेएनयू जगतपुरा के संयुक्त तत्वाधान में जाट के कुए के रास्ते स्थित संत नामदेव महल मे चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। 


इसमें वरिष्ठ डॉक्टर और जाँचकर्मी के द्वारा ईसीजी, ब्लड शुगर जांच, बीपी की जांच,आंखों की जांच की गई । इस शिविर में 200 के करीब लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया इसमें 130 लोगों को 26 दिसंबर को शिविर स्थान से गाड़ी में ऑपरेशंस के लिए जेएनयू हॉस्पिटल भी भेजा गया। इस शिविर का संचालन बरखा शर्मा अध्यक्ष सत्कार वूमन्स वेलफेयर सोसायटी ने किया । 


इस मौके पर सत्कार परिवार के संरक्षक तारा चंद कोठारी, सचिब शैलेंद्र टेकेवल, उपाध्यक्ष संतोष शर्मा जी, कोषाध्यक्ष अशोक शर्मा, विनोद सेठिया, सहसचिव सिन्हा जोशी, पूर्तिका नामा , मधु मिश्रा, रामा बृजवासी, मीना बच्चानी, बबिता शर्मा, अनुराधा माहेश्वरी,भावना सैनी, संतोष पांडे, वर्तिका सेन सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Comments