वस्त्र वितरण अभियान में घूमंतु परिवार को बाँटे वस्त्र


कोविड महामारी सेे बचाव के लिए भी किया जागरूक
बिंदास बोल @ जयपुर : कोविड महामारी चलते बेरोजगारी के कारण आर्थिक संकट से जूझ रहे फुटपाथी व बेघर परिवारों को जीवन गुजारना कठिन हो रहा है। शीतलहर भी शुरू हो गई है ऐसे में निर्धन व धूमंतु बच्चों की शिक्षा व अधिकारों के लिए कार्य करने वाली प्रमुख समाजिक संस्था ह्यूमन लाईफ फाऊण्डेशन जयपुर की ओर से जरूरतमंदों की वस्त्र-जरूरतों को पूरी करने के लिये वस्त्र वितरण का अभियान चलाया जा रहा है। ह्यूमन लाईफ फाऊण्डेशन के फाऊण्डर हेमराज चतुर्वेदी ने बताया कि इस अभियान के तहत रविवार को सांगानेर, वाटिका, रिंगरोड, जगतपुरा, गोनेर रोड के क्षेत्रों मे स्थित विभिन्न कच्ची बस्तियों एवं फुटपाथों पर जीवन गुजारा करने वाले 300 से अधिक परिवारों के 600 के अधिक महिला पुरूष एवं बच्चों को  चिन्हत कर उनके घर-घर जाकर वस्त्र वितरित किये गये। अच्छे वस्त्र पाकर लाभार्थियों को बहुत खुशी हुई। घूमंतु समाज में शिक्षा एवं जागरूकता की बहुत कमी को देखते हुए वस्त्र वितरण के बाद ह्यूमन फाऊण्डेशन के कार्यकर्ताओं द्वारा सभी को मास्क लगाने एवं 2 गज दूरी बनाये रखने, स्वच्छता का संदेश देकर सभी लाभार्थियों को कोविड महामारी से बचाव के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही समझाया कि जब तक कोरोना का टीका नहीं लग जाता तब तक मास्क ही कोरोना से बचाव का ऊत्त्म उपाय है।

हेमराज चतुर्वेदी ने अभियान के बारे में बताया कि ह्यूमन लाईफ फाऊण्डेशन द्वारा जयपुर घुमंतु बच्चों पर विशेष फोकस करते हुए उन्हें शिक्षित, सजग, जागरूक एवं नशामुक्त बनाने का कार्य करती है। और समय समय  वस्त्र वितरण अभियान, वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान भी चलाती है।

Comments