मुस्कान एनजीओ को मिला राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अवार्ड


बिंदास बोल @ जयपुर : सड़क सुरक्षा के क्षेत्र मे पिछले दो दशक से काम कर रही मुस्कान फाउण्डेशन फाॅर रोड सैफ्टी का 18 जनवरी को सड़क सुरक्षा के क्षेत्र मे उनके विशिष्ठ योगदान के लिए राष्ट्रीय पुरूस्कार से नवाजा गया। यह पुरस्कार मुस्कान संस्था को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के भव्य उदघाटन समारोह में विज्ञान भवन, नई दिल्ली में दिया गया।


 मुस्कान के मैनेजिंग ट्रस्टी शांतनु भसीन ने केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितीन गडगरी व केन्द्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से यह पुरस्कार प्राप्त किया। कार्यक्रम में जनरल वी.के. सिंह राज्य मंत्री, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय तथा नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत व परिवहन एवं ट्रैफिक के एक्सपर्ट भी मौजूद थे। प्रमोद भसीन, मुस्कान के संस्थापक एवं ट्रस्टी ने बताया ‘‘इस पुरस्कार से हमे बहुत खुशी मिली है तथा और आगे काम करने का उत्साह भी बढ़ा है। सड़क दुर्घटनाए जीवन के लिए बहुत खतरनाक होती जा रही है यह इस बात से स्पष्ट है कि अप्रेल से नवम्बर 2020 के बीच जहां राजस्थान मे कोरोना से करीब 2250 मौते हुई है, वहीं इन्हीं महीनों में सड़क दुर्घटनाओ में प्रदेश में 5720 जाने चली गयी।

Comments