कच्ची बस्तियों में सर्दी से बचाव हेतु वितरित किये ऊनी वस्त्र


बिंदास बोल @ जयपुर : समर्पित साथी फाउंडेशन के तत्वावधान में टोंक रोड गोनेर मोड स्थित कच्ची बस्तियों में सर्दी से बचाव हेतु  230 ऊनी वस्त्रों का वितरण किया गया। संस्था सचिव शिखा पारीक ने बताया कि संस्था समय समय पर जनकल्याण हेतु इस प्रकार के कार्य करती आई है।संस्था के द्वारा शीतकालीन सत्र में ये पांचवा कार्यक्रम है और आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रमों हेतु समर्पित साथी फाउंडेशन सदैव समर्पित रहेगी। 


इस सेवा कार्य मे संस्था के अध्यक्ष बनवारी लाल पुरोहित, विजय लक्ष्मी, सचिव शिखा पारीक, राष्ट्रीय भ्रटाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संघ के राज. प्रदेशध्यक्ष जे पी सिंह, संस्था के कर्मठ कार्यकर्ता भावेश जैन, अनामिका, श्रुति पारीक, मनीष जोशी, प्रशांत शर्मा, राजेश भोजवानी एवं राहुल ने भागीदारी निभाई ।

Comments