वार्ड पार्षद ने शिक्षको को शपथ दिलाकर मतदान के लिये किया जागरूक



बिंदास बोल @ जयपुर : प्रताप नगर वार्ड 103 स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रताप नगर सेक्टर 8 मे मतदाता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर वार्ड न 103 के पार्षद शंकरलाल शर्मा ने सभी गुरूजनो को मतदान करने के अधिकार के बारे मे शिक्षको को जागरूक किया, साथ ही उनको मतदान का कर्तव्य निभाने का संकल्प दिलाया। इस मौके पर विद्यालय की ओर से पार्षद शंकरलाल शर्मा का सम्मान भी किया गया।

Comments