Skip to main content
योगगुरु ढाकाराम को मिला सम्मान
बिंदास बोल @ जयपुर : राजस्थान की अग्रणी योग संस्था योगापीस और एकम योगा के संस्थापक प्रसिद्ध योगगुरु ढाकाराम सापकोटा को श्री बलवंत व्यामशाला द्वारा आयोजित वार्षिक सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। गुरु सुमेर सिंह ने योगाचार्य ढाकाराम के सेवा कार्य की प्रशंसा की। योगगुरु ढाकाराम ने बताया कि योगापीस का शास्त्री नगर स्थित केंद्र कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए लोगो की सेवा कर रहा है। जहां पर प्रात काल 6:00 बजे से लेकर रात को 8:00 बजे तक विभिन्न तरह की कक्षाओं के साथ योगा टीचर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम भी चलाया जाता है।
Comments