बिंदास बोल @ जयपुर : मानव सेवा ट्रस्ट राजस्थान द्वारा निः शुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन आज शनिवार, 13/02/2021 को सामुदायिक केंद्र, सेक्टर 11, कुम्भा मार्ग, प्रताप नगर जयपुर पर आयोजित होगा। संस्थापक अध्यक्ष एन.एल. वर्मा RAS (R) ने बताया कि ये शिविर प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक रहेगा। इसमे डॉक्टर के परामर्श पर ब्लड प्रेशर, शुगर व ईसीजी की निशुल्क जांच भी की जायेगी।
Comments