बिंदास बोल @ जयपुर : 14 फरवरी रविवार को पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर परिस देशमुख ने बताया कि पुलिस आयुक्त जयपुर आनन्द श्रीवास्तव के निर्देश पर नशीले एव मादक पदार्थों की सप्लाई व बिक्री करने वालो के विरूद्ध चलाए गये ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्यवाही करने के लिए धर्मेन्द्र सागर अति. पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर-द्वितीय, अतुल साहू सहायक पुलिस आयुक्त शास्त्रीनगर, डी.एस.टी. प्रभारी जयप्रकाश पु.नि. जयपरु उत्तर के निर्देशन व थानाधिकारी थाना शास्त्रीनगर दिलीप सिंह पु.नि. के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम मे डी.एसटी. से हरीऔम सिंह सहायक उप निरीक्षक, सुरेन्द्र पाल हैड कानि. 1138, हैड कानि. जयसिंह 1182, कानि. कैलाश चन्द 8296, कानि. कानाराम 11390 तथा थाना शास्त्रीनगर से हैड कानि. शकंर सिंह 484, हैड कानि. अर्जुन लाल 729 व कानि. सुनिल कुमार 6331 को सम्मिलित किया गया। पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर परिस देशमुख ने बताया कि गठित टीम डी.एस.टी. उत्तर द्वारा की गई सूचना संकलन के दौरान स्मैक तस्करो का पता लगने पर डी.एस.टी. उत्तर की सूचना पर थानाधिकारी थाना शास्त्रीनगर दिलिप सिंह द्वारा मय जाप्ता के
1. मोहम्मद शकील खान उर्फ लक्की पुत्र मुमताज अली, उम्र 24 साल, जाति डूम मुसलमान, निवासी किरायदार सर्वे नम्बर 85, कच्ची बस्ती, 5 ख 12 के सामने, बिलाल मस्जिद के पीछे, शास्त्रीनगर पुलिस थाना भट्टाबस्ती, जयपुर के कब्जे से 12 ग्राम स्मैक
2. जुनेद खान पुत्र दिलीप जैफ उर्फ मुन्ना खान, उम्र 25 साल, जाति मिरासी मसु लमान, निवासी मकान नम्बर जे-298, 5ख12 के सामने हाउसिंग बार्डे , शास्त्रीनगर, पुलिस थाना भट्टाबस्ती, जयपुर के कब्जे से 7 ग्राम स्मैक बरामद की।
दोनो के कब्जे से कुल 19 ग्राम स्मकै, एक मोटरसाईकिल व स्मैक ब्रिक्री के 2210 रूपये बरामद कर अभियुक्तगणो को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण शातिर स्मैक तस्कर है जो जयपुर शहर मे स्मैक सप्लाई करते है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त मो. शकील जिम करने की आड़ मे स्मैक सप्लाई करता है तथा अभियुक्त जुनेद खान ने बी.काॅम. तक पढ़ाई कर रखी है व जेनपैक्ट मे नौकरी करता है। गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण स्वयं तथा अन्य स्मैकचियो के मार्फत जयपुर शहर के विभिन्न स्थानों पर स्मैक की सप्लाई करते है। जिनके बारे मे पूछताछ जारी है।
Comments