💥विज्ञान को हमारे जीवन का हिस्सा बनाना सबसे अधिक आवश्यक : पुष्पेंद्र भारद्वाज
बिंदास बोल @ जयपुर : समग्र शिक्षा और आर.एस. सीईआरटी उदयपुर द्वारा आयोजित विज्ञान मेला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांगानेर में 53 वें जिला स्तरीय विज्ञान मेले (वर्चुअल) का समापन हुआ। इस मौके पर जनसेवक पुष्पेंद्र भारद्वाज ने कहा यूट्यूब, इंटरनेट, गूगल, आधुनिक विज्ञान की देन है जैसे आज के समय में हमारे जीवन में बहुत बदलाव आया है उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि अंधविश्वास से बाहर लाने के लिए विज्ञान की अहम भूमिका है। हम सभी विज्ञान को अपने जीवन का हिस्सा बना कर भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभा सकते हैं। विज्ञान मेले का अवलोकन उपायुक्त मुरारी लाल शर्मा, संयुक्त निदेशक रतन सिंह यादव, उपनिदेशक मानाराम जाखड़, एडीपीसी भंवरलाल जांगिड़ ,सीबीईओ सीताराम शर्मा तथा एपीसी विक्रम सिंह ने अवलोकन किया। जिला स्तरीय विज्ञान मेले के प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी रामचंद्र पिलानिया ने मॉडल, सेमिनार, क्विज प्रतियोगिताओं के विजेताओं की घोषणा की। साथ ही जीते हुए परिभागियो को घोषित इनाम भी दिया । जिला संयोजक प्रधानाचार्य राकेश कुमार शर्मा ने सभी आगंतुकों का आभार जताया।विज्ञान मेले के अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सिंघल, वर्चुअल विज्ञान का संचालन सह प्रभारी रितु जैन व्याख्याता स्थानीय विद्यालय एवं तकनीकी सहायक गौरव व्यास विलफ्रेड कॉलेज तथा निर्णायक पैनल सहयोग रहा।
Comments