
बिंदास बोल @ जयपुर : बसंत पंचमी के उपलक्ष्य पर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय (मारवाड़ी मुंबई सम्मेलन) में गार्गी पुरस्कार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमे मुख्य अतिथि के रूप में सांगानेर विधानसभा के जनसेवक पुष्पेंद्र भारद्वाज ने शिरकत की। स्कूल की प्रिंसिपल उषा शर्मा ने बताया कि इस दौरान 75 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाली 50 बेटियो को गार्गी व इन्दिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस मौके पर जनसेवक पुष्पेंद्र भारद्वाज ने गार्गी पुरस्कार से सम्मानित 50 छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में प्राप्त उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए बधाई एवं आशीर्वाद दिया और जीवन में अच्छा मुकाम हासिल करने हेतु प्रेरित किया। वही मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सीताराम शर्मा ने गार्गी पुरस्कार प्राप्त बालिकाओं का उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम में हरित पाठशाला योजना के अंतर्गत विद्यालय में इको क्लब का उद्घाटन भी किया गया । साथ ही पर्यावरण को बचाने हेतु बालिकाओं को संकल्प भी दिलाया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य उषा शर्मा ने सभी उपस्थित अतिथियों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद विजेन्द्र सैनी, युवा ब्लॉक अध्यक्ष राजू यादव सहित सैकड़ों बच्चियां और अभिभावक मोजूद रहे।
Comments