दो मैरिज गार्डन सीज..शुल्क जमा कराने पर खोली सीज


बिंदास बोल @ जयपुर: आयुक्त यज्ञ मित्र सिंहदेव के निर्देष पर कार्यवाही करते हुए जगतपुरा जोन  उपायुक्त ममता नागर के नेतृत्व में राजस्व अधिकारी गीता करनानी एवं राजस्व टीम ने पंजीयन शुल्क बाकाया होने पर सोमवार को पटेल मैरिज गार्डन एवं अंगीरा मैरिज गार्डन को सीज किया। उपायुक्त ममता नागर ने बताया कि पटेल पेराडाइज मैरिज गार्डन संचालक द्वारा बकाया राशी 2 लाख 33 हजार 130 रूपये तथा अंगीरा गार्डन संचालक द्वारा बकाया राषि 2 लाख 15 हजार 509 रूपये जमा करवाने पर सीज खोली गई।

Comments