कलानेरी आर्ट गैलरी में आयोजित नेहा फारहीन की ड्यू ड्रॉप्स एग्जीबिशन



बिंदास बोल @ जयपुर : कलानेरी आर्ट गैलरी में नेहा फरहीन की ड्यू ड्रॉप्स एग्जिबिशन शुरू हुई । एग्जीबिशन की शुरुआत दीप प्रज्वलन से आर्किटेक्ट तुषार सोगानी, चेयर पर्सन आईआईए व इंटीरियर डिजाइनर साहिबा टंडन सचदेव एवं योगा इंस्ट्रक्टर फाहमीदा अहमद ने की। नेहा फरहीन ने अपने कैरियर में एमबीए के बाद आर्ट फील्ड में मंडला आर्ट व जेंटेंगल आर्ट पर काम करना शुरू किया। अपनी पहली एग्जीबिशन के मौके पर सभी आगंतुकों व कला प्रेमियों का आपकी पेंटिंग ने बहुत ध्यानाकर्षण किया। आप की पेंटिंग्स समाज को सर्वधर्म समभाव का एक मैसेज देती हैं और अपने आर्ट के जरिए वे अपने प्रदेश, विदेश की खूबसूरती को पेश करती हैं। एग्जीबिशन 14 फरवरी तक अवलोकनार्थ रहेगी।

Comments