चित्रकार गोपाल भारती ने बंगाल के राज्यपाल को भेंट की उनकी गोल्ड पेंटिंग


💥गोपाल भारती ने कोलकाता में आयोजित ग्रुप एग्जीबिशन में की शिरकत 

बिंदास बोल @ जयपुर : यथार्थवादी चित्रकला और गोल्ड पेंटिंग कला के माहिर कलाकार गोपाल भारती ने हाल ही में बंगाल के राज्यपाल को उनका और उनकी पत्नी को लेकर बनाई गोल्ड पेंटिंग भेंट की। गोपाल भारती की हाल ही में कोलाकाता में आयोजित एक ग्रुप एग्जीबिशन में तीन पेंटिंग डिस्प्ले की गई थी। उसी दौरान गोपाल भारती ने कोलकाता स्थित राजभवन में जाकर धनखड़ और उनकी पत्नी को संयुक्त रूप से ये गोल्ड पेंटिंग भेंट की। पेंटिंग देखकर राज्यपाल ने कहा कि चित्र तो उन्हें बहुत से कलाकार देते हैं लेकिन आपकी कला सबसे अलग है। अभी तो आप स्वयं चलकर आए हैं भविष्य में हम आपको यहां बुलाएंगे।

Comments