जानिए पं हरिश शर्मा से 26 फरवरी 2021 का पंचांग व राशिफल


बिंदास बोल @ ज्योतिष

💥26 फरवरी 2021 शुक्रवार का पंचांग 

🔱जय श्री महाकाल🔱

पँ. हरीश शर्मा "ज्योतिष मार्तण्ड" के अनुसार श्री श्री प्रमादी नाम संवत्सरे श्री श्री विक्रमी संवत 2077 श्री शक संवत् 1942 माघ शुक्ल चतुर्दशी शुक्रवार, ईस्वी 26 फरवरी 2021, श्री सूर्य नारायण उत्तरायण, हेमंत ऋतु।

🌀राहुकाल प्रातः 11 बजकर 08 मिनट से 12 बजकर 34 मिनिट तक रहेगा एवं दिशा शूल पश्चिम में रहेगा।

🏵अभिजीत मुहूर्त मध्याह्न 12 बजकर 11 मिनट से 12 बजकर 57 मिनट तक।

💥चतुर्दशी तिथि मध्याह्न 15 बजकर 51 मिनट तक उपरांत पूर्णिमा तिथि रहेगी।

💥अश्लेषा नक्षत्र मध्याह्न 12 बजकर 35 मिनट तक उपरांत मघा नक्षत्र रहेगा।

💥अतिगंड योग रात्रि 22 बजकर 34 मिनट तक उपरांत सुकर्मा योग रहेगा।

💥वणिज करण मध्याह्न 15 बजकर 51 मिनिट तक उपरांत विष्टि करण रहेगा।

🏵चौघड़िया आज दिन का शुभ समय

🔶️चर 06 बजकर 49 मिनट से 08 बजकर 16 मिनट तक

🔶️लाभ 08 बजकर 16 मिनट से 09 बजकर 42 मिनट तक।

🔶️अमृत 09 बजकर 42 मिनट से 11 बजकर 08 मिनट तक।

🔶️शुभ 12 बजकर 34 मिनट से 14 बजकर 00 मिनट तक।

🏵आज का चन्द्रबल- वृषभ, कर्क, कन्या, तुला, मकर और कुम्भ के लिए मध्याह्न 12 बजकर 35 मिनट तक श्रेष्ठ और शुभ रहेगा उपरांत मिथुन, सिंह, तुला, वृश्चिक, कुम्भ, मीन के लिए शुभ एवं श्रेष्ठ रहेगा 

💥चंद्रमा कर्क राशि पर मध्याह्न 12 बजकर 35 मिनट तक उपरांत सिंह राशि पर संचार करेगा।

🏵मेष- आज आपको खुद को साबित करने के लिए नए अवसर प्राप्त होंगे. समाजिक स्तर में आपको लाभ हासिल हो सकता है. अपने गुस्से पर काबू रखने में ही आपकी भलाई है।

🏵वृषभ- आज का दिन अच्छा रहेगा. बस किसी विवाद में फंसने सकते हो, इसलिए सावधान रहें. जल्दबाजी कोई भी निर्णय न लें. पढ़ाई में खास ध्यान दे, लाभ होगा।

🏵मिथुन- आज अपनी वाणी पर काबू रखें. फालतू बातों पर ध्यान न दे. घरवालों के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त गुजारें. मन आशांत रह सकता है. व्यापार में लाभ होने का योग है।

🏵कर्क- आपका दिन अच्छा रहेगा. व्यापार में लाभ हो सकता है. कार्यक्षेत्र में अपने सहयोगियों का साथ प्राप्त हो सकता है. आपका मनोबल बढ़ेगा. धर्म कर्म में रुचि बढ़ेगी।

🏵सिंह- आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा. अपनी सेहत का ध्यान रखें. बिना वजह की बातों पर ध्यान न दें. परिवार में कोई मंगल कार्यक्रम हो सकता है. आपके खर्चों में बढ़ोतरी होगा।

🏵कन्या- आज का दिन उत्तम रहेगा. आपको धन लाभ हो सकता है. लंबे समय से चली आ रही परेशानी आज खत्म होने के आसार है. काम के सिलसिले में बाहर जाना पड़ सकता है।

🏵तुला- आज का दिन शानदार रहेगा. परिवार वालों के साथ वक्त अच्छी बीतेगा. स्वास्थ्य का अधिक ध्यान रखने की जरूरत हैं. जीवनसाथी के साथ रिश्तों में सुधार आएगा।

🏵वृश्चिक- आज दुश्मनों से थोड़ा सावधान रहें. आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. कामों में आ रही बाधाएं दूर होने के आसार है. कार्यक्षेत्र में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता हैं।

🏵धनु- आपका दिन ठीक-ठाक बीतेगा. मनचाहे सभी काम पूरे होंगे. दिल की बातों का इजहार करने के लिए समय अच्छा है. कार्यक्षेत्र में वक्त अच्छा बीतेगा।

🏵मकर- आज पार्टनर के साथ वक्त अच्छा बीतेगा. अपने गुस्से पर काबू रखें. आपको पको मेहनत का परिणाम मिलेगा. कोई अच्छी खबर आपको मिल सकती है।

🏵कुंभ- आज दोस्तों के साथ वक्त अच्छा बीतेगा. पार्टनर के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताएं. सड़क पर चलते समय सावधानी बरतने की जरूरत है. रचनात्मक कामों में आपका मन लगेगा।

🏵मीन- आज आपका मन थोड़ा उदास रह सकता है. आपकी लव लाइफ बेहतर होगी. भविष्य को लेकर आप थोड़ा चिंतत हो सकते हैं. खुद को नकारात्मचक विचारों से दूर रखने की जरूरत है।

श्री महाकाल ज्योतिष कार्यालय, जयपुर

Comments