सतर्कता शाखा ने अस्थाई अतिक्रमण हटवाये

बिंदास बोल @ जयपुर : नगर निगम ग्रेटर जयपुर की सतर्कता शाखा के अस्थाई अतिक्रमण दस्ते द्वारा  सोमवार को मालवीय नगर जोन में करतारपुरा, सेन्ट्रल पार्क, जय क्लब, गांधी नगर क्षेत्रों से अस्थाई अतिक्रमण हटवाकर 1 कैन्टर सामान जब्त किया गया। उपायुक्त सेठाराम बंजारा ने बताया कि आयुक्त यज्ञ मित्र सिंहदेव के निर्देष पर राजस्थान संपर्क पोर्टल, काॅल सेन्टर व पार्षदों से प्राप्त अस्थाई अतिक्रमणों की शिकायतों पर लगातार कार्यवाही की जा रही हैं।

Comments