महानिदेशक पुलिस सहित अधिकारियों व जवानों ने लगवाई कोविड वैक्सीन


बिंदास बोल @ जयपुर : महानिदेशक पुलिस  एम एल लाठर ने मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत वैक्सीन लगवाईं और समस्त पुलिस कर्मियों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित किया। लाठर ने वैक्सीन लगवाने के बाद अपने संदेश में कहा कि कोविड वेक्सीन पूर्णतः सुरक्षित है और इससे कोरोना का प्रभावी प्रतिरक्षण भी हो रहा है। उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों से अपनी बारी आते ही अपना वैक्सीनेशन करवाने का आग्रह किया। 


अतिरिक्त महानिदेशक डॉ रवि मेहरड़ा, गोविंद गुप्ता सहित आईपीएस से लेकर कांस्टेबल स्तर तक के पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मंत्रालयिक कर्मियों ने भी वैक्सीन लगवाई। डीजीपी एम.एल. लाठर ने बताया कि पुलिस मुख्यालय में आयोजित कोविड वैक्सिनेशन शिविर में किसी भी पुलिस कर्मी में वैक्सीन के किसी प्रकार के दुष्प्रभाव नही हुए। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आगे भी कोविड वैक्सिनेशन सत्र आयोजित किया जाएगा।

Comments