अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस सहित अधिकारियों ने लगवाई कोविड वैक्सीन



बिंदास बोल @ जयपुर :  पुलिस मुख्यालय में कोविड-19 टीकाकरण अभियान  के तहत आयोजित मोपअप राउंड में अतिरिक्त महानिदेशक व महानिरीक्षक सहित 199 पुलिस अधिकारियों व कर्मियों ने वैक्सीन लगवाई । अतिरिक्त महानिदेशक विनीता ठाकुर, स्मिता श्रीवास्तव, महानिरीक्षक वी के सिंह व हवासिंह घुमरिया सहित आईपीएस से लेकर कांस्टेबल स्तर तक के पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी वैक्सीन लगवाई। पुलिस मुख्यालय में आयोजित कोविड वैक्सिनेशन शिविर में किसी भी पुलिसकर्मी में वैक्सीन के किसी प्रकार के दुष्प्रभाव नही हुए।

Comments