बिंदास बोल @ ज्योतिष
30 मार्च 2021 मंगलवार का पंचांग व राशिफल
🔱जय श्री महाकाल🔱
पँ. हरीश शर्मा"धर्मशास्त्री" एवं "ज्योतिष मार्तण्ड" के अनुसार श्री श्री प्रमादी नाम संवत्सरे श्री श्री विक्रमी संवत 2077 श्री शक संवत् 1942 चैत्र कृष्ण द्वितिया मंगलवार, ईस्वी 30 मार्च 2021, श्री सूर्य नारायण उत्तरायण, बसन्त ऋतु।
💥द्वितिया तिथि सायं 17 बजकर 29 मिनट तक उपरांत तृतीया तिथि रहेगी।
💥चित्रा नक्षत्र मध्याह्म 12 बजकर 22 मिनट तक उपरांत स्वाति नक्षत्र रहेगा।
🌀राहुकाल मध्याह्म 15 बजकर 31 मिनट से 17 बजकर 04 मिनिट तक रहेगा एवं दिशा शूल उत्तर में रहेगा।
🏵अभिजीत मुहूर्त मध्याह्म 12 बजकर 03 मिनट से 12 बजकर 52 मिनट तक।
🏵चौघड़िया आज दिन का शुभ समय
🔶️चर 09 बजकर 20 मिनट से 10 बजकर 53 मिनट तक
🔶️लाभ 10 बजकर 53 मिनट से 12 बजकर 25 मिनट तक।
🔶️अमृत 12 बजकर 25 मिनट से 13 बजकर 58 मिनट तक।
🔶️शुभ 15 बजकर 31 मिनट से 17 बजकर 04 मिनट तक।
🏵आज का चन्द्रबल- मेष, वृषभ, सिंह, तुला, धनु और मकर राशि पर शुभ और श्रेष्ठ रहेगा
💥व्याघात योग मध्याह्म 13 बजकर 54 मिनट तक उपरांत हर्षण योग रहेगा।
💥तैतिल करण प्रातः 07 बजकर 12 मिनिट तक उपरांत गर करण रहेगा।
🔶️चंद्रमा दिन रात तुला राशि पर संचार करेगा।
🔴12 राशियो के जातको का दैनिक राशिफल
🏵मेष- शुभ कार्यों के पूर्ण होने का समय चल रहा है. इच्छित कार्य सम्पन्न होंगे. गृह निर्माण के लिये ऊत्तम समय चल रहा है.चतुर्दिक लाभ होगा. नया व्यापार का योग बन रहा है।
🏵वृषभ- प्रयासरत कार्यों में आपको सफलता मिलेगी. परिश्रम से अत्यधिक लाभ प्राप्त होने की संभावनाएं हैं यात्रा तीर्थाटन इत्यादि से आपको लाभ प्राप्त होगा।
🏵मिथुन- सफलता प्राप्त होने का योग बन रहा है .परिवार में नए मेहमान के आगमन का योग बन रहा है. पत्नी का सुख प्राप्त होगा. चतुर्दिक लाभ से मन प्रसन्न रहेगा।
🏵कर्क- सरकारी नौकरी मिलने का प्रबल योग बन रहा है. आज अपनी उर्जा को सही दिशा में लगाएं, बड़ी सफलता का योग बन रहा है. षड्यंत्रकारी विफल रहेंगे.
🏵सिंह- आपका व्यापार से लाभ होगा. साहित्यिक जगत के लिए साहित्यिक जगत से आय का साधन मिलेगा आपको न्यायालय से लाभ मिलेगा।
🏵कन्या- लाभ मिलेगा. मान -सम्मान प्राप्त होने का योग बन रहा है. जमीन जायदाद के खरीदने का उत्तम समय है. आप को संतान सुख मिलने की संभावना है।
🏵तुला- परिवार में शुभ कार्य होने का योग है आपको बाय स्रोत से अचानक धन लाभ होगा .जिससे आपकी माली हालत सुदृढ़ होगी।
🏵वृश्चिक- भाई-बहन का सुख प्राप्त होगा. नए कार्य एवं नए उद्योग लगने का योग बन रहा है. खिलाड़ियों के लिए उत्तम समय चल रहा है आप पर नियंत्रण रखें।
🏵धनु- स्वास्थ्य से सावधानी बरतें और अपनी उर्जा को सही दिशा में लगाएं. आपका समय आपके अनुकूल चल रहा है, मेहनत करेंगे उतना आपका भाग्य उतना ही साथ देगा।
🏵मकर- शुभ कार्य का योग बन रहा है जमीन एवं वाहन खरीदने का योग बन रहा है. रोग एवं शत्रु परास्त होंगे और आपको नए तरह के कार्य से लाभ मिलेगा।
🏵कुंभ- विद्यार्थियों खिलाड़ियों के लिए सर्वोत्तम समय चल रहा है. विद्यार्थियों के कैरियर के लिए बहुत अच्छा और खिलाड़ियों को खेल जगत से लाभ मिलेगा. धन लाभ का प्रबल योग है।
🏵मीन- समय आपके अनुकूल है. भाग्य आपका साथ दे रहा है जितना आप मेहनत करेंगे उतनी लाभ मिलेगा .प्रचुर मात्रा में धन लाभ मिलने की संभावना बन रही है।
(श्री महाकाल ज्योतिष कार्यालय, जयपुर)
Comments