कलानेरी में 30 शताब्दी पुरानी चारकोल की वर्कशॉप संपन्न


बिंदास बोल @ जयपुर : कलानेरी आर्ट गैलरी में चार दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया। हर साल कलानेरी द्वारा आयोजित क्रिएटिव वर्क शॉप सिरीज़ के तहत इस बार पहली वर्कशॉप 30 शताब्दी पुरानी चारकोल आर्ट के साथ शुरुआत की गई।



ये वर्कशॉप शहर के जाने-माने युवा आर्टिस्ट दुर्गेश अटल ने ली।इसमें सभी उम्र के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रकार के विषयों का चयन किया।


इनमें साफा लगाए हुए ग्रामीण पुरुष, कैप लगाए हुए मॉडर्न गर्ल, रेसिंग कार और हॉर्स ग्रामीण युवती की पेंटिंग्स खास रही। सभी प्रतिभागियों को प्रतिदिन 3 घंटे की समय अवधि में दुर्गेश ने चारकोल का इस्तेमाल करना व विभिन्न तकनीकों के बारे में जानकारी दी। कलानेरी आर्ट गैलरी की डायरेक्टर सौम्या विजय शर्मा ने बताया की इन क्रिएटिव वर्क शॉप में आने वाले समय में वाटर कलर, इंक आर्ट, रेजिन आर्ट, फोक आर्ट पर वर्कशॉप की जाएंगी। जिनकी जानकारी कलानेरी आर्ट गैलरी से प्राप्त की जा सकती है। सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट व उनके द्वारा बनाया गया आर्ट वर्क उन्हें एक समारोह में दिया जाएगा।

Comments